ETV Bharat / city

कोरोना के डर के साए में घिरा वृद्धा आश्रम, खौफजदा हैं बुजुर्ग - रांची वृद्धाश्रम में कोरोना का डर

कोरोना महामारी के कारण इन दिनों वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की हालत काफी खराब है. बता दें कि वो डर के साए में जी रहे हैं. जिस कारण उन पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के अलावे मानसिक तनाव भी हावी हो रहे हैं.

Elderly troubled by fear of corona in old age home ranchi, news of old age home ranchi, Corona fear in Ranchi old age, रांची वृद्धाश्रम में बुजुर्ग कोरोना के डर से परेशान, रांची वृद्धाश्रम की खबरें, रांची वृद्धाश्रम में कोरोना का डर
कोरोना के कारण परेशान बुजुर्ग
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 6:43 AM IST

रांची: कोरोना महामारी के कारण पूरे देश दुनिया में अब तक लोग भयभीत हैं और परेशानियों में हैं. इस महामारी की चपेट में कई क्षेत्र हैं. आम से लेकर खास तक कोविड-19 के प्रकोप के कारण समस्याओं से घिर गए हैं. ऐसा ही एक वर्ग है जो इन दिनों इस महामारी से खौफजदा हैं. वह है वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग, जो इन दिनों काफी भयभीत हैं और मानसिक रूप से परेशान भी.

देखें स्पेशल रिपोर्ट
बुजुर्गों की हालत इन दिनों काफी खराब है
वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की हालत इन दिनों काफी खराब है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के अलावे मानसिक तनाव भी इन बुजुर्गों पर हावी हो रहा है. कमरे से बाहर और वृद्धा आश्रम परिसर के इर्द गिर्द चहलकदमी नहीं कर पाने के कारण इन बुजुर्गों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिजिकल फिट रहने के लिए हर सुबह हर शाम आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग एक दूसरे के साथ वृद्ध आश्रम परिसर के इर्द-गिर्द ही सैर सपाटे पर निकलते थे. लेकिन इस महामारी ने इनका घूमना फिरना भी बंद कर दिया है और तो और ऐसे कई समस्याएं हैं जो इन दिनों इन वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्धों के साथ-साथ वृद्धा आश्रम चलाने वाले संचालकों को भी घेरा हुआ है.
Elderly troubled by fear of corona in old age home ranchi, news of old age home ranchi, Corona fear in Ranchi old age, रांची वृद्धाश्रम में बुजुर्ग कोरोना के डर से परेशान, रांची वृद्धाश्रम की खबरें, रांची वृद्धाश्रम में कोरोना का डर
कोरोना के कारण परेशान बुजुर्ग

ये भी पढ़ें- रांची की सब्जियों का विदेशी भी लेंगे जायका, कृषि मंत्री ने पहली वैन को दिखाई हरि झंडी


हो रहा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन
रांची के वृद्धा आश्रम में कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन का बखूबी पालन किया जा रहा है. उन तमाम मानकों को वृद्ध आश्रम संचालक फॉलो कर रहे है. वृद्धों के लिए जो भी दिशा निर्देश जारी किया गया है उन दिशा निर्देशों के तहत ही आश्रम संचालित हो रहे हैं और बुजुर्गों को सही तरह से रखा जा रहा है. कमरों में व्यक्तियों की संख्या की बात करें तो प्रत्येक कमरे में एक वृद्ध को रखा गया है. शौचालय, भोजन और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता इन वृद्ध आश्रमों में है और इसके लिए वृद्धा आश्रम चलाने वाले संचालक फंड की व्यवस्था कर रहे हैं.

Elderly troubled by fear of corona in old age home ranchi, news of old age home ranchi, Corona fear in Ranchi old age, रांची वृद्धाश्रम में बुजुर्ग कोरोना के डर से परेशान, रांची वृद्धाश्रम की खबरें, रांची वृद्धाश्रम में कोरोना का डर
वृद्धा आश्रम रांची
गैर सरकारी वृद्धा आश्रम को ज्यादा परेशानीहालांकि, सरकारी वृद्ध आश्रमों को फंड तो मिल जाते हैं, लेकिन गैर सरकारी संगठन की ओर से संचालित ऐसे वृद्ध आश्रमों के लिए यह कोरोना महामारी किसी आफत से कम नहीं है. विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से आने वाले दान भी न के बराबर आ रहे हैं. दान में आनेवाले हरी सब्जी, अनाज अन्य सामग्री अभी फिलहाल उस मात्रा में नहीं आ रहे हैं. जो सामान्य दिनों में आते थे. जो हाथ उन दिनों वृद्ध आश्रमों के लिए आगे बढ़ते थे वह हाथ फिलहाल नहीं बढ़ रहे हैं. ऐसे में वृद्ध आश्रम चलाने वाले गैर सरकारी संस्थाओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के परिजन भी मदद दे रहे हैं. अतिरिक्त फंड के लिए वैसे संपन्न परिजनों से वृद्धा आश्रम संचालक गुहार लगा रहे हैं, ताकि उनके सगे संबंधियों को बेहतर तरीके से रखा जा सके. सामान्य स्थिति में एक फिक्स अमाउंट ही ऐसे परिजनों से लिया जाता है. लेकिन फिलहाल परिस्थितियां कुछ और हैं. ऐसे में हर किसी को एक साथ मिलकर ही चलना होगा .
Elderly troubled by fear of corona in old age home ranchi, news of old age home ranchi, Corona fear in Ranchi old age, रांची वृद्धाश्रम में बुजुर्ग कोरोना के डर से परेशान, रांची वृद्धाश्रम की खबरें, रांची वृद्धाश्रम में कोरोना का डर
बुजुर्गों पर कोरोना का खौफ
चिकित्सा परामर्श लेने में हो रही है मुश्किल इन बुजुर्गों को किसी चिकित्सीय सलाह फिलहाल चिकित्सकों के साथ मुलाकात कर लेना संभव नहीं हो पा रहा है. किसी बुजुर्ग को डायबिटीज है तो किन्ही को हार्ट की परेशानी भी है. लेकिन कोरोना के डर से चिकित्सकों से नियमित परामर्श भी लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बाहरी चिकित्सकों को वृद्धा आश्रम कैंपस के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश इन वृद्ध आश्रमों में नहीं है. ऐसे में ट्रीटमेंट को लेकर भी इन बुजुर्गों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- किसान ने अपने प्रयास से गांव को बनाया 'मिनी सारंडा', लोगों के बीच 'ट्री मैन' के नाम से मशहूर



विभिन्न एनजीओ की ओर से भी सहायता नहीं
कोरोना महामारी से पहले विभिन्न एनजीओ की ओर से भी ऐसे वृद्धा आश्रम में वृद्धों की विभिन्न सुख सुविधा को देखते हुए मदद पहुंचाई जा रही थी. लेकिन जैसे ही कोविड-19 का प्रकोप पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में बढ़ा. एनजीओ चलाने वाले समाजसेवी भी इस ओर रुख नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कई जरूरी दवा के साथ-साथ सामग्रियों को लेकर भी आश्रमों में परेशानियां बढ़ी है. वहीं, सरकारी महकमा की भी समुचित ध्यान इस ओर नहीं होने के कारण यह कोरोना महामारी इन वृद्धों के लिए किसी आफत से कम नहीं है.

रांची: कोरोना महामारी के कारण पूरे देश दुनिया में अब तक लोग भयभीत हैं और परेशानियों में हैं. इस महामारी की चपेट में कई क्षेत्र हैं. आम से लेकर खास तक कोविड-19 के प्रकोप के कारण समस्याओं से घिर गए हैं. ऐसा ही एक वर्ग है जो इन दिनों इस महामारी से खौफजदा हैं. वह है वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग, जो इन दिनों काफी भयभीत हैं और मानसिक रूप से परेशान भी.

देखें स्पेशल रिपोर्ट
बुजुर्गों की हालत इन दिनों काफी खराब हैवृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की हालत इन दिनों काफी खराब है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के अलावे मानसिक तनाव भी इन बुजुर्गों पर हावी हो रहा है. कमरे से बाहर और वृद्धा आश्रम परिसर के इर्द गिर्द चहलकदमी नहीं कर पाने के कारण इन बुजुर्गों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिजिकल फिट रहने के लिए हर सुबह हर शाम आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग एक दूसरे के साथ वृद्ध आश्रम परिसर के इर्द-गिर्द ही सैर सपाटे पर निकलते थे. लेकिन इस महामारी ने इनका घूमना फिरना भी बंद कर दिया है और तो और ऐसे कई समस्याएं हैं जो इन दिनों इन वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्धों के साथ-साथ वृद्धा आश्रम चलाने वाले संचालकों को भी घेरा हुआ है.
Elderly troubled by fear of corona in old age home ranchi, news of old age home ranchi, Corona fear in Ranchi old age, रांची वृद्धाश्रम में बुजुर्ग कोरोना के डर से परेशान, रांची वृद्धाश्रम की खबरें, रांची वृद्धाश्रम में कोरोना का डर
कोरोना के कारण परेशान बुजुर्ग

ये भी पढ़ें- रांची की सब्जियों का विदेशी भी लेंगे जायका, कृषि मंत्री ने पहली वैन को दिखाई हरि झंडी


हो रहा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन
रांची के वृद्धा आश्रम में कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन का बखूबी पालन किया जा रहा है. उन तमाम मानकों को वृद्ध आश्रम संचालक फॉलो कर रहे है. वृद्धों के लिए जो भी दिशा निर्देश जारी किया गया है उन दिशा निर्देशों के तहत ही आश्रम संचालित हो रहे हैं और बुजुर्गों को सही तरह से रखा जा रहा है. कमरों में व्यक्तियों की संख्या की बात करें तो प्रत्येक कमरे में एक वृद्ध को रखा गया है. शौचालय, भोजन और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता इन वृद्ध आश्रमों में है और इसके लिए वृद्धा आश्रम चलाने वाले संचालक फंड की व्यवस्था कर रहे हैं.

Elderly troubled by fear of corona in old age home ranchi, news of old age home ranchi, Corona fear in Ranchi old age, रांची वृद्धाश्रम में बुजुर्ग कोरोना के डर से परेशान, रांची वृद्धाश्रम की खबरें, रांची वृद्धाश्रम में कोरोना का डर
वृद्धा आश्रम रांची
गैर सरकारी वृद्धा आश्रम को ज्यादा परेशानीहालांकि, सरकारी वृद्ध आश्रमों को फंड तो मिल जाते हैं, लेकिन गैर सरकारी संगठन की ओर से संचालित ऐसे वृद्ध आश्रमों के लिए यह कोरोना महामारी किसी आफत से कम नहीं है. विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से आने वाले दान भी न के बराबर आ रहे हैं. दान में आनेवाले हरी सब्जी, अनाज अन्य सामग्री अभी फिलहाल उस मात्रा में नहीं आ रहे हैं. जो सामान्य दिनों में आते थे. जो हाथ उन दिनों वृद्ध आश्रमों के लिए आगे बढ़ते थे वह हाथ फिलहाल नहीं बढ़ रहे हैं. ऐसे में वृद्ध आश्रम चलाने वाले गैर सरकारी संस्थाओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के परिजन भी मदद दे रहे हैं. अतिरिक्त फंड के लिए वैसे संपन्न परिजनों से वृद्धा आश्रम संचालक गुहार लगा रहे हैं, ताकि उनके सगे संबंधियों को बेहतर तरीके से रखा जा सके. सामान्य स्थिति में एक फिक्स अमाउंट ही ऐसे परिजनों से लिया जाता है. लेकिन फिलहाल परिस्थितियां कुछ और हैं. ऐसे में हर किसी को एक साथ मिलकर ही चलना होगा .
Elderly troubled by fear of corona in old age home ranchi, news of old age home ranchi, Corona fear in Ranchi old age, रांची वृद्धाश्रम में बुजुर्ग कोरोना के डर से परेशान, रांची वृद्धाश्रम की खबरें, रांची वृद्धाश्रम में कोरोना का डर
बुजुर्गों पर कोरोना का खौफ
चिकित्सा परामर्श लेने में हो रही है मुश्किल इन बुजुर्गों को किसी चिकित्सीय सलाह फिलहाल चिकित्सकों के साथ मुलाकात कर लेना संभव नहीं हो पा रहा है. किसी बुजुर्ग को डायबिटीज है तो किन्ही को हार्ट की परेशानी भी है. लेकिन कोरोना के डर से चिकित्सकों से नियमित परामर्श भी लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बाहरी चिकित्सकों को वृद्धा आश्रम कैंपस के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश इन वृद्ध आश्रमों में नहीं है. ऐसे में ट्रीटमेंट को लेकर भी इन बुजुर्गों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- किसान ने अपने प्रयास से गांव को बनाया 'मिनी सारंडा', लोगों के बीच 'ट्री मैन' के नाम से मशहूर



विभिन्न एनजीओ की ओर से भी सहायता नहीं
कोरोना महामारी से पहले विभिन्न एनजीओ की ओर से भी ऐसे वृद्धा आश्रम में वृद्धों की विभिन्न सुख सुविधा को देखते हुए मदद पहुंचाई जा रही थी. लेकिन जैसे ही कोविड-19 का प्रकोप पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में बढ़ा. एनजीओ चलाने वाले समाजसेवी भी इस ओर रुख नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कई जरूरी दवा के साथ-साथ सामग्रियों को लेकर भी आश्रमों में परेशानियां बढ़ी है. वहीं, सरकारी महकमा की भी समुचित ध्यान इस ओर नहीं होने के कारण यह कोरोना महामारी इन वृद्धों के लिए किसी आफत से कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.