रांची: एकरा मस्जिद के खतीब और जनरल सेक्रेटरी मरकजी मजलिस-ए-उलेमा के डॉक्टर उबैदुल्लाह कासमी ने लोगों से अपील की है कि कुछ मीडिया संस्थानों ने मुसलमानों को टारगेट किया है. मरकज और जमात को टारगेट किया जा रहा है और कोरोना वायरस को इससे जोड़ दिया गया है, जो कुछ अखबार और चैनलों में स्पष्ट देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीहः कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप, प्रशासन ने पीड़ित के गांव को किया सील
मीडिया पर आरोप लगाते हुए मौलाना ओबेदुल्ला हाशमी ने कहा है कि मीडिया लिखने की आजादी के नाम पर कब तक मुसलमानों को टारगेट करते रहेंगे अगर अखबारों को लिखने की आजादी है तो उन्होंने अपील किया कि हम लोगों को भी अखबार ना लेने की आजादी है. मौलाना उबैदुल्लाह कासमी ने वीडियो के माध्यम से अपील किया है कि मुसलमान समुदाय के लोग अपने घरों में अखबार लेना बंद करें और नफरत फैलानेवाले चैनल को लॉक कर दिया जाए. वहीं मौलाना उबैदुल्लाह कासमी की अपील के बाद मिल रही सूचना के अनुसार हिंदपीढ़ी में रहने वाले मुसलमानों ने शनिवार को अखबार देने आये हॉकरों को अखबार देने से मना कर दिया.