रांची: कई दिनों से जारी कनकनी और कड़ाके की ठंड के बीच झारखंड का मौसम एक बार फिर से बदल रहा है. आज (27 दिसंबर) सुबह से आसमान में काले बादल होने की वजह से रांची में ठंड में कमी महसूस की गई है.
ये भी पढ़ें- Cold in Jharkhand: झारखंड में ठंड से लोगों को राहत का अनुमान, 3-4 दिनों में बढ़ेगा सूबे का तापमान
झारखंड के मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ का असर
आसमान में काले बादल पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण रांची के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. सुबह के वक्त घना कोहरा और दिन में बादल की वजह से झारखंड के तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं बादलो के कारण अगले दो चार दिनों तक कई स्थानों पर हल्की बारिश का भी अनुमान व्यक्त किया गया है. आज राज्य के उत्तर पश्चिमी और इसके आस पास के मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई है.
अगले दो दिनों में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. 28 और 29 दिसंबर को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और वही राज्य के अधिकतर इलाके में बारिश होने की संभावना है. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य के पश्चिमी और मध्य इलाकों में 29 दिसंबर को ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. बारिश और ओलावृष्टि के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं तापमान की बात करें तो गोड्डा में सबसे अधिक 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जबकि सबसे कम तापमान डालटनगंज में 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.