ETV Bharat / city

Cyclone Jawad का झारखंड में असर, रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द - Jharkhand weather update

चक्रवाती तूफान जवाद का असर झारखंड पर भी पड़ने की संभावना जतायी गई है. आगामी तीन से चार दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. इसको लेकर Ranchi Rail Division ने पांच ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है.

effect-of-cyclone-jawad-in-jharkhand-many-trains-cancelled
चक्रवाती तूफान जवाद
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 2:11 PM IST

रांचीः चक्रवाती तूफान जवाद का असर झारखंड पर भी पड़ने की संभावना जतायी गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम विभाग के मुताबिक मध्य बंगाल की खाड़ी में 'जवाद' तूफान के विकसित होने की संभावना है. यह तूफान शनिवार को ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों तक पहुंच सकता है. इसकी वजह से 3 दिसंबर को झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 4 से 6 दिसंबर तक ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है. इस बीच रांची रेल मंडल ने कई ट्रेनों को रद्द करना का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें- Cold in Jharkhand: अंडमान सागर में निम्न दवाब से बदलेगा मौसम, पहले हफ्ते में बारिश से झारखंड में बढ़ेगी ठंड

कौन-कौन-सी ट्रेनें की गईं रद्द

3 दिसंबर - ट्रेन संख्या - 13351 धनबाद-एलप्पी एक्सप्रेस - धनबाद से रद्द रहेगी

3 दिसंबर - ट्रेन संख्या - 12876 आनंद विहार टर्मिनल - पुरी एक्सप्रेस - आनंद विहार टर्मिनल से रद्द रहेगी

3 दिसंबर - ट्रेन संख्या - 18451, हटिया-पुरी एक्सप्रेस - हटिया से रद्द रहेगी

3 दिसंबर - ट्रेन संख्या - 18452, पुरी-हटिया एक्सप्रेस - पुरी से रद्द रहेगी

3 दिसंबर - ट्रेन संख्या - 18637, हटिया-बेंगलुरू कैंट एक्सप्रेस - हटिया से रद्द रहेगी

फिलहाल Ranchi Rail Division ने पांच ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. आने वाले तूफान 'जवाद' का नामकरण सऊदी अरब ने किया है. अरबी में जवाद का अर्थ होता है उदार या दयालु. अब देखना है कि यह तूफान जनजीवन को किस हद तक प्रभावित करता है. हालाकि प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी किया जा चुका है. इस तूफान की वजह से बारिश के कारण झारखंड में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जतायी गई है.

रांचीः चक्रवाती तूफान जवाद का असर झारखंड पर भी पड़ने की संभावना जतायी गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम विभाग के मुताबिक मध्य बंगाल की खाड़ी में 'जवाद' तूफान के विकसित होने की संभावना है. यह तूफान शनिवार को ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों तक पहुंच सकता है. इसकी वजह से 3 दिसंबर को झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 4 से 6 दिसंबर तक ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है. इस बीच रांची रेल मंडल ने कई ट्रेनों को रद्द करना का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें- Cold in Jharkhand: अंडमान सागर में निम्न दवाब से बदलेगा मौसम, पहले हफ्ते में बारिश से झारखंड में बढ़ेगी ठंड

कौन-कौन-सी ट्रेनें की गईं रद्द

3 दिसंबर - ट्रेन संख्या - 13351 धनबाद-एलप्पी एक्सप्रेस - धनबाद से रद्द रहेगी

3 दिसंबर - ट्रेन संख्या - 12876 आनंद विहार टर्मिनल - पुरी एक्सप्रेस - आनंद विहार टर्मिनल से रद्द रहेगी

3 दिसंबर - ट्रेन संख्या - 18451, हटिया-पुरी एक्सप्रेस - हटिया से रद्द रहेगी

3 दिसंबर - ट्रेन संख्या - 18452, पुरी-हटिया एक्सप्रेस - पुरी से रद्द रहेगी

3 दिसंबर - ट्रेन संख्या - 18637, हटिया-बेंगलुरू कैंट एक्सप्रेस - हटिया से रद्द रहेगी

फिलहाल Ranchi Rail Division ने पांच ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. आने वाले तूफान 'जवाद' का नामकरण सऊदी अरब ने किया है. अरबी में जवाद का अर्थ होता है उदार या दयालु. अब देखना है कि यह तूफान जनजीवन को किस हद तक प्रभावित करता है. हालाकि प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी किया जा चुका है. इस तूफान की वजह से बारिश के कारण झारखंड में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जतायी गई है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.