ETV Bharat / city

11 प्रिंसिपल शो कॉज, बिना स्वीकृत पद के शिक्षकों को कर दिया लाखों रुपए का वेतन भुगतान - रांची में 11 प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग ने किया शो कॉज

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से मारवाड़ी उच्च विद्यालय समेत जिले के 11 उच्च विद्यालयों को शो कॉज जारी किया गया है. बता दें कि रांची में स्वीकृत पद के अतिरिक्त पद पर स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिका पढ़ा रहे थे और अब तक इन्हें लाखों रुपए का वेतन भुगतान किया जा चुका है.

Education department did show cause to 11 principals in ranchi, Show Cause to 11 Principals in Ranchi, news of Education Department Ranchi, रांची में 11 प्रिंसिपल को शो कॉज, रांची में 11 प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग ने किया शो कॉज, शिक्षा विभाग रांची की खबरें
शिक्षा विभाग रांची
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 2:40 AM IST

रांची: जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से मारवाड़ी उच्च विद्यालय समेत जिले के 11 उच्च विद्यालयों को शो कॉज जारी किया गया है. स्वीकृत पद के अतिरिक्त पद पर स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिका कार्यरत थे और इसके एवज में वेतन भी लिया जा रहा था. मामले की जानकारी स्कूलों को होने के बावजूद इस संबंध में विभाग को अवगत नहीं कराया गया था.

Education department did show cause to 11 principals in ranchi, Show Cause to 11 Principals in Ranchi, news of Education Department Ranchi, रांची में 11 प्रिंसिपल को शो कॉज, रांची में 11 प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग ने किया शो कॉज, शिक्षा विभाग रांची की खबरें
जारी लेटर
लाखों रुपए का हुआ है भुगतान
दरअसल, स्कूलों ने ऐसे शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जिनका पद विद्यालय में स्वीकृत ही नहीं था. वेतन भुगतान का सिलसिला कई वर्षों से चल रहा था. आश्चर्य की बात यह है कि इसकी भनक शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों तक को नहीं लगी. जब तक इसकी सूचना पदाधिकारियों को लगती तब तक लाखों रुपए इन शिक्षकों के खाते में जा चुके थे. फिलहाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने इन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शो कॉज जारी किया है.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी नहीं हुए हैं कोरोना संक्रमित, स्वैब जांच के बाद स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि



भारी अनियमितता बरती गई
अतिरिक्त पद पर कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान में अनियमितता को लेकर कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जिले के 11 स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. विद्यालय में विषय बार स्वीकृत पद के अतिरिक्त एक विषय के पद पर 2 शिक्षक कार्यरत हैं, जो सरकार के आदेश के विरुद्ध हैं. साथ ही जिस विषय का पद स्वीकृत नहीं है उस पर भी शिक्षक पदस्थापित हैं. मामला विद्यालयों के संज्ञान में रहते हुए भी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने कोई एक्शन नहीं लिया और न ही इस संबंध में विभाग को जानकारी दी गई. नियम के खिलाफ पदस्थापित इन शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जाएगा. वित्तीय प्रावधान के नियम के विरुद्ध ऐसे शिक्षकों का वेतन भुगतान लगातार हो रहा था. मामले में अनियमितता बरती गई है. कुल 11 स्कूलों से विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी पढ़ें- गोड्डा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, मृतक पंचायत सेवक

इन स्कूलों से मांगा गया है स्पष्टीकरण
मारवाड़ी उच्च विद्यालय रांची, गौरी दत्त मंडेलिया उच्च विद्यालय रांची, बालकृष्ण उच्च विद्यालय रांची, राजकीय उच्च विद्यालय पिस्का नगड़ी, एसएसवी उच्च विद्यालय ओरमांझी, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय टांगर बसली, प्रोबाउच्च विद्यालय तमाड़, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोंस, उत्क्रमित उच्च विद्यालय टेरो, बेड़ो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुगांवखास, लापुंग. उत्क्रमित उच्च विद्यालय हलमाद सिल्ली.

रांची: जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से मारवाड़ी उच्च विद्यालय समेत जिले के 11 उच्च विद्यालयों को शो कॉज जारी किया गया है. स्वीकृत पद के अतिरिक्त पद पर स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिका कार्यरत थे और इसके एवज में वेतन भी लिया जा रहा था. मामले की जानकारी स्कूलों को होने के बावजूद इस संबंध में विभाग को अवगत नहीं कराया गया था.

Education department did show cause to 11 principals in ranchi, Show Cause to 11 Principals in Ranchi, news of Education Department Ranchi, रांची में 11 प्रिंसिपल को शो कॉज, रांची में 11 प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग ने किया शो कॉज, शिक्षा विभाग रांची की खबरें
जारी लेटर
लाखों रुपए का हुआ है भुगतान
दरअसल, स्कूलों ने ऐसे शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जिनका पद विद्यालय में स्वीकृत ही नहीं था. वेतन भुगतान का सिलसिला कई वर्षों से चल रहा था. आश्चर्य की बात यह है कि इसकी भनक शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों तक को नहीं लगी. जब तक इसकी सूचना पदाधिकारियों को लगती तब तक लाखों रुपए इन शिक्षकों के खाते में जा चुके थे. फिलहाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने इन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शो कॉज जारी किया है.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी नहीं हुए हैं कोरोना संक्रमित, स्वैब जांच के बाद स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि



भारी अनियमितता बरती गई
अतिरिक्त पद पर कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान में अनियमितता को लेकर कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जिले के 11 स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. विद्यालय में विषय बार स्वीकृत पद के अतिरिक्त एक विषय के पद पर 2 शिक्षक कार्यरत हैं, जो सरकार के आदेश के विरुद्ध हैं. साथ ही जिस विषय का पद स्वीकृत नहीं है उस पर भी शिक्षक पदस्थापित हैं. मामला विद्यालयों के संज्ञान में रहते हुए भी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने कोई एक्शन नहीं लिया और न ही इस संबंध में विभाग को जानकारी दी गई. नियम के खिलाफ पदस्थापित इन शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जाएगा. वित्तीय प्रावधान के नियम के विरुद्ध ऐसे शिक्षकों का वेतन भुगतान लगातार हो रहा था. मामले में अनियमितता बरती गई है. कुल 11 स्कूलों से विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी पढ़ें- गोड्डा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, मृतक पंचायत सेवक

इन स्कूलों से मांगा गया है स्पष्टीकरण
मारवाड़ी उच्च विद्यालय रांची, गौरी दत्त मंडेलिया उच्च विद्यालय रांची, बालकृष्ण उच्च विद्यालय रांची, राजकीय उच्च विद्यालय पिस्का नगड़ी, एसएसवी उच्च विद्यालय ओरमांझी, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय टांगर बसली, प्रोबाउच्च विद्यालय तमाड़, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोंस, उत्क्रमित उच्च विद्यालय टेरो, बेड़ो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुगांवखास, लापुंग. उत्क्रमित उच्च विद्यालय हलमाद सिल्ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.