रांचीः सीएम हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में रांची जिला दुर्गा पूजा समिति और रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रूप से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक महामारी कोरोना काल में दुर्गा पूजा रांची में किस तरह मनाया जाए इस पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें-बेटी का इलाज कराने आए पिता की पिटाई करने वाला ASI निलंबित, SP के आदेश पर कार्रवाई
रांची जिला दुर्गा पूजा समिति और रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से दुर्गा पूजा से संबंधित गाइडलाइन जल्द जारी किए जाने का अनुरोध किया. महानगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामधन वर्मन ने सीएम के सामने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से दुर्गा पूजा से संबंधित जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे उसका अक्षरश: पालन किया जाएगा. गाइडलाइन जारी होने से उसी अनुसार पूजा और मूर्ति विसर्जन के लिए तैयारी की जा सकेगी. प्रतिनिधिमंडल में डॉ अजीत सहाय, मुनचुन राय, रामधन वर्मन, अशोक पुरोहित, अशोक चौधरी, रविंद्र वर्मा, राकेश गुप्ता, प्रदीप राय सहित अन्य मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार कोलकाता के तर्ज पर राजधानी रांची में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दुर्गा पूजा की तैयारी में थोड़ा फीका पड़ गया है. इसके बावजूद पूजा किस तरीके से संपन्न कराया जाए इसको लेकर सरकार से गाइडलाइन जारी करने का आग्रह किया गया है. समिति की ओर से उसी गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा संपन्न करायी जाएगी.