ETV Bharat / city

रांची: कोरोना संक्रमण के कारण अब सिर्फ चार शहरों तक होगी विमान सेवा - रांची से घरेलू विमान सेवा

कोरोना महामारी को देखते हुए रांची से केवल चार शहरों के लिए विमान सेवाओं की आवाजाही होगी. केवल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से विमानों की आवाजाही होगी.

Air services will be run from Ranchi to four cities
रांची से विमान सेवा
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:57 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिसको रोकने के लिए सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि में भी बढ़ोतरी की है. सरकार की तरफ से 31 जुलाई तक परिवहन सेवा पर विशेष रूप से रोक लगाई गई है. जिसमें बस सेवा, ट्रेन सेवा के साथ-साथ कुछ विमान को छोड़कर इस सेवा पर भी प्रतिबंध है.

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से फिलहाल 10 विमानों का परिचालन हो रहा है. जिसमें दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरू और हैदराबाद जाने वाली विमानों को अनुमति दी गई है. एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के कारण आए संकट को लेकर विमानों की आवाजाही कम हो रही है, क्योंकि यात्रियों की संख्या में भी काफी कमी आई है. निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना की वजह से यात्रियों के सफर करने का सिलसिला भी कम हुआ है. कई यात्री डर की वजह से विमान से नहीं जाना चाह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रांचीः रिम्स में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में अव्यवस्था पर सरकार गंभीर, सीएम सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री को दिए ये निर्देश

निजी कंपनियों ने लॉकडाउन के दौरान वापस आए मजदूरों को विमान के माध्यम से ही दोबारा काम पर बुलाया है. इसलिए भी हाई क्लास यात्रियों की आवाजाही विमान से कम हो गई है. फिलहाल 10 विमानों का परिचालन किया जा रहा है. केंद्रीय विमानन मंत्रालय से दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अधिक विमानों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से प्रतिदिन तीस विमानों का परिचालन होता था. कोरोना की वजह से आये संकट के बाद एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही कम हो गई है. जिससे राज्य और देश को काफी राजस्व का नुकसान भी हो रहा है.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिसको रोकने के लिए सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि में भी बढ़ोतरी की है. सरकार की तरफ से 31 जुलाई तक परिवहन सेवा पर विशेष रूप से रोक लगाई गई है. जिसमें बस सेवा, ट्रेन सेवा के साथ-साथ कुछ विमान को छोड़कर इस सेवा पर भी प्रतिबंध है.

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से फिलहाल 10 विमानों का परिचालन हो रहा है. जिसमें दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरू और हैदराबाद जाने वाली विमानों को अनुमति दी गई है. एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के कारण आए संकट को लेकर विमानों की आवाजाही कम हो रही है, क्योंकि यात्रियों की संख्या में भी काफी कमी आई है. निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना की वजह से यात्रियों के सफर करने का सिलसिला भी कम हुआ है. कई यात्री डर की वजह से विमान से नहीं जाना चाह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रांचीः रिम्स में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में अव्यवस्था पर सरकार गंभीर, सीएम सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री को दिए ये निर्देश

निजी कंपनियों ने लॉकडाउन के दौरान वापस आए मजदूरों को विमान के माध्यम से ही दोबारा काम पर बुलाया है. इसलिए भी हाई क्लास यात्रियों की आवाजाही विमान से कम हो गई है. फिलहाल 10 विमानों का परिचालन किया जा रहा है. केंद्रीय विमानन मंत्रालय से दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अधिक विमानों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से प्रतिदिन तीस विमानों का परिचालन होता था. कोरोना की वजह से आये संकट के बाद एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही कम हो गई है. जिससे राज्य और देश को काफी राजस्व का नुकसान भी हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.