रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 26 सितंबर को मतदान हुई. हालांकि मतदान के दौरान ही इस विश्वविद्यालय में जोरदार हंगामा देखने को मिला. 27 सितंबर को भी हंगामे के बीच ही मतगणना शुरू हुई और अब जाकर इस विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव का परिणाम आया है.
चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने दिया प्रमाण पत्र
चार सीटों पर आदिवासी छात्र संघ ने कब्जा जमा लिया है. एक सीट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खाते में गया है. हालांकि उप सचिव पद को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हंगामा किया गया और इस सीट पर दोबारा मतगणना को लेकर वीसी की गाड़ी तक रोक दी गई. करीब 11:30 बजे तक गाड़ी के आगे जमकर हंगामा किया. आखिर में एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य आशुतोष कुमार सिंह के निर्णय के बाद वीसी को चाय पिलाने वाले चतुर्थवर्गीय कर्मचारी दिनेश प्रशाद से अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र ग्रहण किया और ये डीएसपीएमयू के छात्रसंघ चुनाव के इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति की सुरक्षा में ADG समेत कई IPS तैनात, रांची में की गई ब्रीफिंग
यह दूसरे वर्ष का चुनाव
बता दें कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में यह दूसरे वर्ष का चुनाव है. पहले वर्ष इस विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एक सीट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कब्जे में था, तो एक सीट जेसीएम, जबकि 3 सीटों पर आदिवासी छात्र संघ द्वारा कब्जा जमाया गया था. हालांकि इस वर्ष समीकरण कुछ बदला है. 5 पदों के लिए हुए इस चुनाव में 28 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. कुल 8,706 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में था. जिसमें से 36.18 फीसदी वोटिंग हुई. कुल 5 पदों में से 4 पद एसीएस के खाते में गया. जबकि एक पद पर एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कब्जा जमाया है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-सरकार घोट रही है लोकतंत्र का गला
चुनाव परिणाम इस प्रकार है
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अध्यक्ष- प्रणव कुमार
- आदिवासी छात्र मोर्चा, उपाध्यक्ष-अभिषेक मिंज
- सचिव-अमनदीप मुंडा, संयुक्त सचिव-मंजिल उरांव, उपसचिव-अरविंद लकड़ा
आजसू, जेसीएम और एनएसयूआई का खाता भी नहीं खुला
जैसे ही चुनाव परिणाम आया विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा जमकर जश्न मनाया गया. छात्र संगठनों के बीच किसी तरह का संघर्ष न हो इसे लेकर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था.