रांचीः झारखंड पुलिस के डीएसपी स्तर के अधिकारियों को प्रमोशन के लिए अपनी संपत्ति और मेडिकल फिटनेस की रिपोर्ट देनी होगी. राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह ने इस संबंध में एसीबी, सीआईडी, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्रमुखों और जिलों को पत्र लिखा है.
निगरानी विभाग से भी मांगा गया ब्यौरा
आईजी मानवाधिकार ने प्रोमोशन के लिए योग्य अफसरों की सूची निगरानी विभाग को भी भेजी है. निगरानी से भी डीएसपी स्तर के अधिकारियों के संबंध में क्लीयरेंस मांगी गई है. डीएसपी स्तर के अधिकारियों को अपने जिले के एसपी या शाखाओं के प्रमुखों के हस्ताक्षर से संपति और मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र देना है.
ये भी पढ़ें- अवैध शराब भट्ठी पर छापेमारी, दो अवैध कारोबारी भी गिरफ्तार
राज्य गठन के बाद सीधे बहाल हुए डीएसपी स्तर के अधिकारियों का अब तक नहीं हुआ प्रमोशन
झारखंड राज्य गठन के बाद जेपीएससी के जरिए बहाल हुए किसी भी डीएसपी स्तर के अधिकारी का प्रमोशन अब तक नहीं हुआ है. द्वितीय और तृतीय बैच के डीएसपी स्तर के अधिकारी आईपीएस से लेकर सीनियर डीएसपी के रैंक में प्रोन्नत होने की योग्यता रखते हैं. राज्य में आईपीएस स्तर के 45 पद प्रोन्नति के जरिए भरे जाते हैं लेकिन इनमें से 20 पद अभी खाली हैं 2017 के बाद हुई रिक्तियों में किसी अधिकारी को आईपीएस में प्रोन्नति नहीं दी गई. राज्य में एएसपी और सीनियर डीएसपी के तकरीबन 60 पद रिक्त हैं.