रांची: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया है. इसमें यूजी फर्स्ट सेमेस्टर, थर्ड सेमेस्टर और फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ-साथ पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परिक्षाएं शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें- मीडियाकर्मियों को मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा, JPCC ने सरकार के सामने रखी मांग
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य के अधिकतर विश्वविद्यालय ऑनलाइन पठन-पाठन के साथ-साथ परीक्षाएं ऑनलाइन कंडक्ट करने के लिए तैयारियों में जुटे हैं. कई विश्वविद्यालयों ने तो ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने को लेकर तिथि भी घोषित कर दी है. ताकि विद्यार्थियों का सेशन लेट ना हो और सही समय पर उनका रिजल्ट प्रकाशित किया जा सके.
कुलपति ने की बैठक
इसको लेकर सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति एसएन मुंडा ने ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया. जिसमें कुलपति के अलावा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजय कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू नमिता सिंह, वित्त पदाधिकारी कालिंदी कुमारी, डॉक्टर दिनेश तिर्की, डॉ. अशोक समेत विश्वविद्यालय के सभी संकाय के डीन और आईटी इंचार्ज शामिल हुए.
ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं
बैठक के दौरान इस कोरोना संकट और विश्वविद्यालय के अकादमिक सत्र को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय आने वाले समय में यूजी के सेमेस्टर फर्स्ट, थर्ड और फिफ्थ की परीक्षाओं के साथ-साथ पीजी फर्स्ट सेमेस्टर और थर्ड सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करेगी. इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इन परीक्षाओं के आयोजन संबंधित तिथि के लिए अलग-अलग विभागों की बैठक होगी. जैसे वोकेशनल, विज्ञान संकाय, कला संकाय और मानविकी संकाय के विभागों के अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित कर परीक्षा के प्रारूप सिलेबस और अंकों के संबंध में विस्तृत रूप से एक बार और चर्चा की जाएगी.
7 मई को भी होगी बैठक
इसे लेकर बैठक की अगली तिथि 7 मई को रखी गई है. इस दौरान वोकेशनल परीक्षाओं के लिए भी तिथि निर्धारित की जाएगी.