रांची: सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 9 से 16 मई तक जेपीएससी कार्यालय में होगा. 8 मई से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की शुरुआत हुई है. इंटरव्यू के पहले सभी सफल अभ्यर्थियों को अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य है. इसी कड़ी में जेपीएससी कार्यालय में रविवार से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम भी शुरू हो गया है. पहले दिन 100 सफल अभ्यर्थियों को अपने पूरे डॉक्यूमेंट के साथ जेपीएससी कार्यालय बुलाया गया था. जहां प्रमाण पत्रों की जांच की गई.
ये भी पढ़ें: JPSC में सफल 802 अभ्यर्थियों का 9 मई से इंटरव्यू, रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवाल
11 से 13 मार्च को रांची में मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके बाद सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया. 9 मई को जिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू है. उन्हें सुबह 8:30 बजे जेपीएससी कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 8 से 15 मई तक होगा. कुल 252 पदों पर नियुक्ति के लिए सातवीं सिविल सेवा परीक्षा 4 वर्षों, 2017-2018 -2019 और 2020 के लिए एक साथ हो रही है.
प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित परिणाम में उत्तीर्ण घोषित अभ्यर्थियों में आवेदन भरने वाले 4749 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए थे. हालांकि इनमें लगभग 4000 अभ्यर्थी सभी पत्रों की परीक्षा में शामिल हो सके थे. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के बाद अंतिम रूप से 802 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार और कागजात जांच के लिए किया गया है. झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से साक्षात्कार 9 मई से 16 मई तक आयोग कार्यालय में आयोजित किया जाएगा और इसी के साथ साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होगा.