रांचीः राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल के प्रबंधन और व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं. दरअसल 2 जनवरी को रिम्स प्रबंधन की ओर से रिम्स के नए एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में एक पार्टी का आयोजन किया गया. जहां कई वरिष्ठ डॉक्टर और विभागाध्यक्ष मौजूद थे और उस पार्टी में शराब का भी उपयोग किया जा रहा था. जिसका वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद प्रबंधन ने बताया कि पार्टी का आयोजन ऑडिटोरियम में होना था, लेकिन 2 जनवरी को अत्यधिक बारिश होने की वजह से मजबूरन एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में ही पार्टी को आयोजित किया गया. वीडियों के अनुसार पार्टी में कई वरिष्ठ डॉक्टर और विभागाध्यक्ष मौजूद थे और उस पार्टी में शराब का सेवन किया जा रहा था. इस पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद यह सवाल उठना लाजमी है कि एक तरफ राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर रिम्स को सुचारू रूप से चलाने के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का निर्माण किया गया था.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में अपराधियों ने बॉक्साइट ट्रक को फूंका, ग्रामीणों में दहशत
वहीं, दूसरी ओर रिम्स प्रबंधन द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में मौज मस्ती करने के लिए पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जबकि अस्पताल परिसर से 100 मीटर की दूरी तक शराब का सेवन करना कानूनन रूप से भी गलत होता है ऐसे में अस्पताल परिसर में ही शराब पीने का वीडियो वायरल होना प्रबंधन पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस को लेकर प्रबंधन द्वारा कुछ भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है. वायरल वीडियो जारी होने के बाद प्रबंधन ने दोपहर बाद कुछ भी कहने की बात कही है.