रांची: राजधानी की 7 विधानसभा सीट की काउंटिंग पंडरा कृषि बाजार स्थित बने स्ट्रांग रूम में होनी है. 3 लेयर में सुरक्षा के मद्देनजर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. यहां आने जाने वाले लोगों की पुलिस पदाधिकारी सघनता से चेकिंग कर रहे हैं, ताकि मतगणना में कोई बाधा ना आ सके.
रांची के तहत पड़ने वाली रांची, हटिया, कांके, खिजरी, सिल्ली मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग पंडरा कृषि बाजार समिति स्थित बने स्ट्रांग रूम में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि 9:30 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनावों में जीत का समीकरण
स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. किसी भी शख्स की इंट्री पर गहन चेकिंग कराई जा रही है.