रांची: गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आलम यह रहा कि नेता सड़क पर नजर आए. इस दौरान कांग्रेस भवन पुलिस के हवाले रहा. इस बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के समर्थक और विरोधी गुट के नेता आमने-सामने उनके समर्थन और विरोध में जमकर नारेबाजी करते रहे.
इस दौरान सुबोधकांत सहाय के खिलाफ रांची महानगर कांग्रेस की तरफ से नारेबाजी की गई. इसी बीच राहुल गांधी से सुबोधकांत सहाय की तुलना रांची महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पांडे ने कर दी. उन्होंने कहा कि ये राहुल वर्सेज सुबोधकांत की लड़ाई है. सुबोधकांत सहाय गुट आलाकमान की नीति पर भरोसा नहीं करते. जबकि हम राहुल गांधी और कांग्रेस की नीति को फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी मंदिर में जल्द होगी लिफ्ट की व्यवस्था, पर्यटन विभाग कर रहा तैयारी
हालांकि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुलिस के आने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि यह कहीं से सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में पुलिस कैसे आई इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अहिंसा समर्थकों की पार्टी है और आज कांग्रेस भवन में जो हो रहा हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है.