रांची: जिले के फिरायालाल चौक स्थित शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल में भी एलईडी के माध्यम से बच्चों को प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा 2020 का कार्यक्रम दिखाया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के सैकड़ों बच्चों के साथ शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और स्कूल के प्रिंसिपल एके सिंह भी मौजूद रहे.
परीक्षा पे चर्चा 2020 कार्यक्रम को लेकर जिला स्कूल के प्रिंसिपल एके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को परीक्षा के समय कैसे अपने समय को व्यवस्थित करें और परीक्षा से न घबराए इसको लेकर कई टिप्स दिए गए.
प्रधानमंत्री ने बच्चों को बताया कि सिर्फ परीक्षा में सफलता ही जिंदगी की सफलता नहीं होती है बल्कि आंशिक सफलता को भी एक बेहतर परिणाम माना जा सकता है, बशर्ते कि वह अपने जीवन की परीक्षा को सहज, सरल और गंभीरता से लें.
ये भी देखें- 8 फरवरी को पूरे झारखंड में लोक अदालत का आयोजन, तैयारी में जुटा प्रशासन
बच्चों ने भी प्रधानमंत्री की बातों को ध्यान से सुना और उनके दिए हुए टिप्स को सुनकर उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि आज से अपने आने वाले समय में परीक्षा के वक्त इसी तरह का व्यवस्था करेंगे ताकि परीक्षा के समय लोगों को किसी तरह की घबराहट न हो और सभी प्रश्नों का हल बेहतर तरीके से कर सकें.