रांची: आज 2 अप्रैल कुछ याद आया. नहीं आया होगा इस कोरोना वायरस ने सबकुछ भूलाकर रख दिया है. हम याद दिलाते हैं आपको कि ये 2 अप्रैल क्यों खास है. साल 2011 में आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने 28 साल बाद विश्वकप जीता था और विश्व कप के महानायक बने थे झारखंड के लाल धोनी.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का श्रीलंका के खिलाफ 2011 विश्वकप फाइनल में लगाया विजयी छक्का भला कौन भूल सकता है, जिसने भी उस मैच को देखा वो उस रोमांच को एक बार फिर से जरूर जीना चहता है. आज भारत को दूसरी बार वनडे विश्व विजेता बने 9 साल हो गए.
भारत ने साल 2011 में 2 अप्रैल को ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर 28 साल बाद विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा किया था. सचिन तेंदुलकर के दो दशक के सपने को धोनी की टीम ने पूरा किया. इस मैच में गौतम गंभीर की ऐतिहासिक पारी और फिर कप्तान धोनी की यादगार पारी ने भारत को विश्व विजेता बनने का सपना साकार किया.