रांची: झारखंड में लॉकडाउन के दौरान पुलिस असंवेदनशीलता के तीन मामलों पर डीजीपी ने नाराजगी जतायी है. डीजीपी ने अपने ट्वीट में लिखा है झारखंड पुलिस के कुछ कर्मियों की असंवेदनशीलता के कारण जो दुख हुआ उसे जताने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं है. डीजीपी ने लिखा है कि हालिया तीन घटनाओं ने झारखंड पुलिस के हजारों कर्मियों व लोगों के द्वारा किए गए बेहतरीन काम को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि वह खुद इन मामलों को देख रहे हैं, ऐसे मामलों की वजहों की पड़ताल कर सुधार किया जाएगा. पुलिस की असंवेदनशीलता से जुड़े मामले सामने आने के बाद लॉकडाउन ड्यूटी में लगे कर्मियों की काउंसेलिंग की तैयारी भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- धनबाद पुलिस को मिल रही लोगों की मदद, BBMKU के वीसी ने कहा- कोरोना योद्धाओं का होना चाहिए सम्मान
वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी दिया निर्देश
राज्य पुलिस मुख्यालय में जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई. वीसी में जिलों के एसपी को बताया गया कि लॉकडाउन ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को संवेदनशील बनाए, जरूरत पड़ने पर उनकी काउंसेलिंग भी करायी जाए.
किन घटनाओं से हुई पुलिस की किरकिरी
हाल के दिनों में कोडरमा पुलिस की शिकायत भी पुलिस मुख्यालय को मिली थी. जिसमें बताया गया था कि सब्जी की खरीदारी करने वालों के साथ पुलिस ने मारपीट की. मारपीट पर हाथ तोड़े जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी. इस मामले में पुलिस मुख्यालय को शिकायत मिली थी, जिसके बाद कोडरमा एसडीपीओ का जांच का आदेश दिया गया था. ऐसी की शिकायतें सिमडेगा व गढ़वा जिले से भी आयी थीं.