ETV Bharat / city

लॉकडाउन-4 में हो रहा नियमों का उल्लंघन, DGP ने दिया सख्ती से निपटने का आदेश - dgp ordered to sp strict handling

झारखंड में लॉकडाउन-4 की शुरुआत होते ही कई जगहों से इसके उल्लंघन की खबरें सामने आ रही है. इसे देखते हुए डीजीपी एमवी राव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में कार्रवाई का आदेश दिया है. इसके साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है.

dgp, डीजीपी
एमवी राव, डीजीपी
author img

By

Published : May 23, 2020, 8:33 PM IST

रांची: लॉकडाउन-4 की शुरुआत होते ही झारखंड के कई जिलों से इसके उल्लंघन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. मामला सामने आने के बाद झारखंड के डीजीपी एमवी राव नहीं सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर लॉकडाउन के चौथे चरण की भी कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी है.

dgp, डीजीपी
कार्रवाई करती पुलिस
कड़ाई से पालन हो लॉकडाउनझारखंड के डीजीपी एमवी राव ने इस संबंध में कार्रवाई के लिए सभी जिलों के एसपी और पुलिस मुख्यालय अभियान एडीजी और आईजी को पत्र भेजा है. डीजीपी ने अपने पत्र में लिखा है कि लॉकडाउन के उलंघन की सूचनाएं लगातार हर जिले से मिल रही हैं. ऐसे में सभी जिलों के एसपी को यह आदेश दिया गया है कि वह पूर्व की तरह ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाएं. अनावश्यक रूप से सड़क पर चलने वालों को रोके, गली-चौराहे पर भीड़ जमा होने की स्थिति ना होने दें. दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करवाएं.

ये भी पढ़ें- बाघमारा BDO ने की पंचायत सचिवों के साथ बैठक, विकास योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश

क्यों देना पड़ा आदेश
दरअसल, लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत के बाद इसमें कई छूट दी गई है. जिसका कुछ लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया और ट्विटर में लोगों के द्वारा पोस्ट की जा रही थी. जिसके बाद डीजीपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में कार्रवाई का आदेश दिया है.

रांची: लॉकडाउन-4 की शुरुआत होते ही झारखंड के कई जिलों से इसके उल्लंघन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. मामला सामने आने के बाद झारखंड के डीजीपी एमवी राव नहीं सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर लॉकडाउन के चौथे चरण की भी कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी है.

dgp, डीजीपी
कार्रवाई करती पुलिस
कड़ाई से पालन हो लॉकडाउनझारखंड के डीजीपी एमवी राव ने इस संबंध में कार्रवाई के लिए सभी जिलों के एसपी और पुलिस मुख्यालय अभियान एडीजी और आईजी को पत्र भेजा है. डीजीपी ने अपने पत्र में लिखा है कि लॉकडाउन के उलंघन की सूचनाएं लगातार हर जिले से मिल रही हैं. ऐसे में सभी जिलों के एसपी को यह आदेश दिया गया है कि वह पूर्व की तरह ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाएं. अनावश्यक रूप से सड़क पर चलने वालों को रोके, गली-चौराहे पर भीड़ जमा होने की स्थिति ना होने दें. दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करवाएं.

ये भी पढ़ें- बाघमारा BDO ने की पंचायत सचिवों के साथ बैठक, विकास योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश

क्यों देना पड़ा आदेश
दरअसल, लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत के बाद इसमें कई छूट दी गई है. जिसका कुछ लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया और ट्विटर में लोगों के द्वारा पोस्ट की जा रही थी. जिसके बाद डीजीपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में कार्रवाई का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.