रांची: झारखंड पुलिस ने सूचना तंत्र और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिस्टम सुधारने को लेकर 17.83 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वहीं चौकाने वाली बात यह है कि झारखंड पुलिस नक्सलियों और अपराधियों की सूचना पर होने वाले खर्च से दोगुनी से भी अधिक राशि डीजल पर खर्च करेगी.
सबसे अधिक डीजल का बजट
जानकारी के अनुसार आवंटित राशि का 7.65 करोड़ केंद्रीय सशस्त्र बलों पर खर्च होंगे. जहां थाना, ओपी और टीओपी पर 2.27 करोड़, गुप्तचरों पर 2 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा. जबकि गुप्तचरों और थानों के मजबूतीकरण पर होने वाले खर्च से अधिक 5.25 करोड़ का बजट पुलिस ने डीजल से इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए रखा है. वहीं रांची, जमशेदपुर, पलामू, सरायकेला जिले में डीजल पर 40-40 लाख रुपए खर्च रखा है. जबकि गुमला, लातेहार, गिरिडीह, हजारीबाग में हर एक जिले को 50 लाख रुपए रखा गया है. लोहरदगा, गढ़वा में डीजल पर खर्च 20- 20 लाख, दुमका में 35 लाख, धनबाद, कोडरमा और रामगढ़ में 10-10 लाख डीजल पर खर्च होंगे. रांची में थानों की मजबूती के लिए 80 लाख, लातेहार में 50 लाख, खूंटी में 17 लाख और चाईबासा में 80 लाख का खर्च होगा.
आदेश जारी
राज्य के डीजीपी कमल नयन चौबे ने एसआरई फंड की राशि के आवंटन का आदेश जारी कर दिया है. इन पैसों को एडीजी स्पेशल ब्रांच और जिलों के एसपी ही निकाल सकेंगे. डीजीपी के आदेश के अनुसार, पैसों के खर्च का पूरा ब्यौरा अधिकारियों को रखना होगा. खर्च की पूरी जानकारी महालेखाकार कार्यालय और डीआईजी बजट को भी देनी होगी.
ये भी देखें- उफान पर सरयू! कहा- नहीं चाहिए आपकी पार्टी का टिकट
किसे कितनी राशि का आवंटन
एडीजी स्पेशल ब्रांच को 50 लाख, एसएसपी रांची को 3.11 करोड़, गुमला एसपी को 80 लाख, लातेहार एसपी को 2 करोड़, लोहरदगा एसपी को 60 लाख, गढवा एसपी को 55 लाख, बोकारो एसपी को 80 लाख, जमशेदपुर एसएसपी को 65 लाख, खूंटी एसपी को 67 लाख, पलामू एसपी को 1.05 करोड़, धनबाद एसएसपी को 20 लाख, गिरिडीह एसपी को 1.45 करोड़, हजारीबाग एसपी को 50 लाख, कोडरमा एसपी को 30 लाख, चाईबासा एसपी को 2.45 करोड़, रामगढ़ एसपी को 10 लाख, दुमका एसपी को 1.20 करोड़, सरायकेला एसपी को 90 लाख का आवंटन किया गया है.