मंगलुरु,कर्नाटक: कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन की वजह से झारखंड के 50 से अधिक मजदूर कर्नाटक के मद्दुर में फंसे हुए हैं. उनके पास न तो खाने की व्यवस्था है और न ही आने के लिए भाड़ा. सरकार से कोई मदद भी नहीं मिल रही है.
इन्हीं कारणों से शुक्रवार को मंगलुरु के टाउन हॉल के बाहर प्रवासी कामगारों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने झारखंड सरकार से उनके घर लौटने की व्यवस्था करने की मांग की. ये मजदूर मोर्टार कार्यों के लिए मांड्या जिले के मद्दुर टाउन आए हुए थे, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन में वो यहीं फंस गए हैं.
ये भी पढ़ें- दुमका में बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरूआत, ग्रामीणों ने कहा- मजदूरी के लिए नहीं जाएंगे घर से दूर
बता दें कि मजदूरों ने झारखंड जाने की अनुमति के लिए पहले ही आवेदन कर दिया था, लेकिन अभी तक पास नहीं मिला है. झारखंड सरकार ने अभी तक उनके वापस आने की अनुमति नहीं दी है, जिससे कर्नाटक सरकार भी उलझन में है.