ETV Bharat / city

दीपक प्रकाश ने ली राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ, मानसून सत्र में शिबू सोरेन करेंगे सदस्यता ग्रहण

राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने बुधवार को शपथ ग्रहण किया. इसी सिलसिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहली बार सांसद के रुप में चुने गए और संसद के सदस्य के रुप में शपथ ली. जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन मानसून सत्र के दौरान शपथ लेंगे.

deepak prakash take oath as a member of parliament
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 1:02 PM IST

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बुधवार को संसद के सदस्य के रूप में शपथ ली. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन मानसून सत्र के दौरान दिल्ली जाकर शपथ लेने की प्रक्रिया पूरी करेंगे. पिछले दिनों राज्य में दो राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में एक सीट बीजेपी के खाते में गई जबकि दूसरी सीट पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने जीत दर्ज कराई.

देखें पूरी खबर

पहली बार सांसद बने हैं दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश पहली बार सांसद के रूप में चुने गए हैं जबकि सोरेन तीसरी बार राज्यसभा जा रहे हैं. दीपक प्रकाश पिछले दिनों झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के साथ दिल्ली गए थे. दोनों नेताओं ने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के से मुलाकात की. हालांकि मरांडी वापस लौट आए जबकि दीपक प्रकाश वही हैं. दरअसल, राज्य सरकार के नए नियम के अनुसार अब झारखंड में किसी भी रास्ते से प्रवेश करने वाले व्यक्ति को 14 दिन का होम क्वारंटाइन काटना होगा. दिल्ली से लौटने के बाद मरांडी फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन में हैं. वहीं, दीपक प्रकाश शपथ लेने के बाद वापस रांची लौटेंगे.

ये भी देखें- कोरोना संक्रमित विधायक मथुरा महतो की नहीं कम हो रही चिंता, तीसरी बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव

6 सीट में से 4 पर बीजेपी का कब्जा

आंकड़ों के अनुसार राज्यसभा की 6 सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी के सांसद है, जबकि 2 सीटों में एक पर कांग्रेस और दूसरे पर जेएमएम के सांसद हैं. बीजेपी के सांसदों में समीर उरांव, दीपक प्रकाश, महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी के नाम शामिल हैं. जबकि कांग्रेस के धीरज साहू और जेएमएम के शिबू सोरेन अन्य दो राज्यसभा सांसद हैं. बता दें कि पिछले महीने 20 राज्यों में राज्यसभा का चुनाव हुआ था. उनमें से बुधवार को 61 राज्यसभा सदस्यों ने शपथ ली.

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बुधवार को संसद के सदस्य के रूप में शपथ ली. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन मानसून सत्र के दौरान दिल्ली जाकर शपथ लेने की प्रक्रिया पूरी करेंगे. पिछले दिनों राज्य में दो राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में एक सीट बीजेपी के खाते में गई जबकि दूसरी सीट पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने जीत दर्ज कराई.

देखें पूरी खबर

पहली बार सांसद बने हैं दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश पहली बार सांसद के रूप में चुने गए हैं जबकि सोरेन तीसरी बार राज्यसभा जा रहे हैं. दीपक प्रकाश पिछले दिनों झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के साथ दिल्ली गए थे. दोनों नेताओं ने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के से मुलाकात की. हालांकि मरांडी वापस लौट आए जबकि दीपक प्रकाश वही हैं. दरअसल, राज्य सरकार के नए नियम के अनुसार अब झारखंड में किसी भी रास्ते से प्रवेश करने वाले व्यक्ति को 14 दिन का होम क्वारंटाइन काटना होगा. दिल्ली से लौटने के बाद मरांडी फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन में हैं. वहीं, दीपक प्रकाश शपथ लेने के बाद वापस रांची लौटेंगे.

ये भी देखें- कोरोना संक्रमित विधायक मथुरा महतो की नहीं कम हो रही चिंता, तीसरी बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव

6 सीट में से 4 पर बीजेपी का कब्जा

आंकड़ों के अनुसार राज्यसभा की 6 सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी के सांसद है, जबकि 2 सीटों में एक पर कांग्रेस और दूसरे पर जेएमएम के सांसद हैं. बीजेपी के सांसदों में समीर उरांव, दीपक प्रकाश, महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी के नाम शामिल हैं. जबकि कांग्रेस के धीरज साहू और जेएमएम के शिबू सोरेन अन्य दो राज्यसभा सांसद हैं. बता दें कि पिछले महीने 20 राज्यों में राज्यसभा का चुनाव हुआ था. उनमें से बुधवार को 61 राज्यसभा सदस्यों ने शपथ ली.

Last Updated : Jul 22, 2020, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.