ETV Bharat / city

बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट ने विधानसभा अध्यक्ष से की मांग, बाबूलाल मरांडी को जल्द बनाएं नेता प्रतिपक्ष - BJP state president Deepak Prakash

बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसबा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से मांग की है कि संवैधानिक मर्यादाओं का सम्मान करते हुए मरांडी को अविलंब नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दें.

Deepak Prakash demanded
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
author img

By

Published : May 16, 2020, 6:36 PM IST

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने झारखंड विधानसभा बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है. इस बाबत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि चुनाव आयोग ने भी अब इस मामले को स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को संवैधानिक मर्यादाओं का सम्मान करते हुए मरांडी को अविलंब झारखंड विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इसमें थोड़ा भी विलंब होगा तो भारतीय जनता पार्टी अपने स्तर पर पूरे प्रदेश में आम जनता के बीच में जाकर सारे विषयों को रख कर आंदोलन करने में नहीं हिचकिचाएंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

केंद्रीय चुनाव आयोग ने दे दिया है फैसला

दरअसल, केंद्रीय चुनाव आयोग ने जेवीएम (प्रजातांत्रिक) के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विलय के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में जेवीएम के प्रदीप यादव गुट की तरफ से अपील करने वाले रामनिवास जायसवाल को बताया है कि 6 मार्च को जेवीएम के बीजेपी में विलय पर फैसला कर लिया है. ऐसे में इस अपील का अब कोई मतलब नहीं बनता.

ये भी पढ़ें- दुमका में बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरूआत, ग्रामीणों ने कहा- मजदूरी के लिए नहीं जाएंगे घर से दूर

असेंबली में अबतक नहीं मिला नेता प्रतिपक्ष का दर्जा

बता दें कि बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भी बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं मिला है. इस मुद्दे को लेकर झारखंड विधानसभा का बजट सत्र भी काफी हंगामेदार रहा है. साथ ही बीजेपी के सदस्य इसे लेकर सदन के अंदर और बाहर भी हंगामा करते रहे हैं.

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने झारखंड विधानसभा बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है. इस बाबत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि चुनाव आयोग ने भी अब इस मामले को स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को संवैधानिक मर्यादाओं का सम्मान करते हुए मरांडी को अविलंब झारखंड विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इसमें थोड़ा भी विलंब होगा तो भारतीय जनता पार्टी अपने स्तर पर पूरे प्रदेश में आम जनता के बीच में जाकर सारे विषयों को रख कर आंदोलन करने में नहीं हिचकिचाएंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

केंद्रीय चुनाव आयोग ने दे दिया है फैसला

दरअसल, केंद्रीय चुनाव आयोग ने जेवीएम (प्रजातांत्रिक) के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विलय के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में जेवीएम के प्रदीप यादव गुट की तरफ से अपील करने वाले रामनिवास जायसवाल को बताया है कि 6 मार्च को जेवीएम के बीजेपी में विलय पर फैसला कर लिया है. ऐसे में इस अपील का अब कोई मतलब नहीं बनता.

ये भी पढ़ें- दुमका में बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरूआत, ग्रामीणों ने कहा- मजदूरी के लिए नहीं जाएंगे घर से दूर

असेंबली में अबतक नहीं मिला नेता प्रतिपक्ष का दर्जा

बता दें कि बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भी बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं मिला है. इस मुद्दे को लेकर झारखंड विधानसभा का बजट सत्र भी काफी हंगामेदार रहा है. साथ ही बीजेपी के सदस्य इसे लेकर सदन के अंदर और बाहर भी हंगामा करते रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.