ETV Bharat / city

निजी स्कूलों में अभिभावक को फीस से मिलेगी निजात या नहीं? हाई कोर्ट की डबल बेंच में जल्द होगा फैसला - झारखंड में निजी स्कूल की मनमानी

झारखंड हाई कोर्ट में निजी स्कूल फीस माफी मामले में फैसला जल्द होगा. इस मामले पर हाई कोर्ट की एकल पीठ ने सुनवाई के लिए याचिका को डबल बेंच में स्थानांतरित कर दिया है, जहां 16 सितंबर को सुनवाई होगी.

decision-will-be-taken-soon-in-private-school-fee-waiver-case-in-jharkhand-high-court
झारखंड हाई कोर्ट
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 7:40 PM IST

रांचीः निजी स्कूल में अभिभावक को फीस से निजात मिलेगी या नहीं, इसके लिए फिलहाल इंतजार करना होगा. निजी स्कूल फीस माफी के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट की एकल पीठ ने सुनवाई के लिए याचिका को डबल बेंच में स्थानांतरित कर दिया है. अब इस मामले पर डबल बेंच में सुनवाई होगी.

इसे भी पढ़ें- निजी स्कूलों के फीस वसूली मामले में अभिभावकों की नजर हाई कोर्ट पर, 23 अगस्त को सुनवाई

फिलहाल अभिभावक को डबल बेंच के फैसले का इंतजार करना होगा कि मामले में डबल बेंच से क्या फैसला आता है. अभिभावक को फीस से निजात मिलेगी या उन्हें फीस भरनी होगी. डबल बेंच में इससे संबंधित याचिका पूर्व से लंबित है जिस मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी.

जानकारी देते अधिवक्ता

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में राज्य के विभिन्न जिलों के गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को फीस ना लेने और कर्मचारियों की वेतन बंद नहीं करने को लेकर सरकार के की ओर से निकाले गए नोटिफिकेशन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान हाई कोर्ट के पूर्व में दिए गए आदेश के आलोक में सरकार की ओर से अदालत को जानकारी दी गई कि इससे संबंधित जनहित याचिका डबल बेंच में लंबित है, जिस पर एकल पीठ ने इस याचिका को सुनवाई के लिए डबल बेंच में स्थानांतरित कर दिया है अब मामले की सुनवाई डबल बेंच में होगी.


याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि सरकार का यह आदेश अपने आप में ही गलत है. क्योंकि एक तरफ तो वह फीस नहीं लेने की बात कहते हैं, अगर स्कूल फीस नहीं लेंगे तो कर्मचारी को वेतन कहां से देंगे, वहीं सरकार के उसी आदेश में है कि कर्मचारी की वेतन ना रोका जाए यह दोनों बातें आपस में एक दूसरे का विरोधाभासी प्रतीत होती है इसलिए इस नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग की. निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता अभय मिश्रा ने सरकार के इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है.

रांचीः निजी स्कूल में अभिभावक को फीस से निजात मिलेगी या नहीं, इसके लिए फिलहाल इंतजार करना होगा. निजी स्कूल फीस माफी के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट की एकल पीठ ने सुनवाई के लिए याचिका को डबल बेंच में स्थानांतरित कर दिया है. अब इस मामले पर डबल बेंच में सुनवाई होगी.

इसे भी पढ़ें- निजी स्कूलों के फीस वसूली मामले में अभिभावकों की नजर हाई कोर्ट पर, 23 अगस्त को सुनवाई

फिलहाल अभिभावक को डबल बेंच के फैसले का इंतजार करना होगा कि मामले में डबल बेंच से क्या फैसला आता है. अभिभावक को फीस से निजात मिलेगी या उन्हें फीस भरनी होगी. डबल बेंच में इससे संबंधित याचिका पूर्व से लंबित है जिस मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी.

जानकारी देते अधिवक्ता

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में राज्य के विभिन्न जिलों के गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को फीस ना लेने और कर्मचारियों की वेतन बंद नहीं करने को लेकर सरकार के की ओर से निकाले गए नोटिफिकेशन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान हाई कोर्ट के पूर्व में दिए गए आदेश के आलोक में सरकार की ओर से अदालत को जानकारी दी गई कि इससे संबंधित जनहित याचिका डबल बेंच में लंबित है, जिस पर एकल पीठ ने इस याचिका को सुनवाई के लिए डबल बेंच में स्थानांतरित कर दिया है अब मामले की सुनवाई डबल बेंच में होगी.


याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि सरकार का यह आदेश अपने आप में ही गलत है. क्योंकि एक तरफ तो वह फीस नहीं लेने की बात कहते हैं, अगर स्कूल फीस नहीं लेंगे तो कर्मचारी को वेतन कहां से देंगे, वहीं सरकार के उसी आदेश में है कि कर्मचारी की वेतन ना रोका जाए यह दोनों बातें आपस में एक दूसरे का विरोधाभासी प्रतीत होती है इसलिए इस नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग की. निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता अभय मिश्रा ने सरकार के इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.