ETV Bharat / city

रांची में 40 दिनों से गायब युवक का शव मिला, हत्या के छह आरोपी गिरफ्तार - Ranchi news

रांची में 40 दिनों से गायब युवक का शव मिला है. रांची पुलिस ने हत्या में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि 16 हजार रुपये के विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.

Dead body of youth found in Ranchi
हत्या के छह आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 9:58 PM IST

रांचीः ठाकुरगांव थाना क्षेत्र से एक युवक 40 दिनों से गायब था. इस युवक का शव पुलिस ने जमीन के नीचे से बरामद किया है. पुलिस ने हत्या के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अरोपियों ने बताया कि 16 हजार रुपये को लेकर विवाद था. इस विवाद की वजह से उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ेंः रांची में युवती की हत्या, लिव इन में रह रहे प्रेमी ने ली जान

40 दिनों से गायब मोती के पिता ने ठाकुरगांव थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. इस शिकायत के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने मोती के परिचित छतीश्वर लोहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान छतीश्वर ने हत्या की बात स्वीकार की. इसके साथ ही हत्या में शामिल अपराधियों का भी नाम बता दिया.

जानकारी देते ग्रामीण एसपी

ठाकुरगांव थाने की पुलिस ने छतीश्वर के निशानदेशी पर जमीन के नीचे से शव निकाला. इसके साथ ही आरोपी बीरबल लोहरा, रवि लोहरा, बसंत लोहरा, मनक करमाली और शिवलाल लोहरा को गिरफ्तार किया. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया की 16 हजार रुपए को लेकर विवाद था. इस विवाद की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि मोती ने छत्तीश्वर से 16 हजार रुपए मजदूर सप्लाई करने के नाम पर लिया था. लेकिन मोती ने नहीं मजदूर मुहैया कराया और नहीं पैसा लौटाया. इसके बाद छतीश्वर ने मोती की हत्या की साजिश रची और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मोती की हत्या कर दी.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

रांचीः ठाकुरगांव थाना क्षेत्र से एक युवक 40 दिनों से गायब था. इस युवक का शव पुलिस ने जमीन के नीचे से बरामद किया है. पुलिस ने हत्या के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अरोपियों ने बताया कि 16 हजार रुपये को लेकर विवाद था. इस विवाद की वजह से उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ेंः रांची में युवती की हत्या, लिव इन में रह रहे प्रेमी ने ली जान

40 दिनों से गायब मोती के पिता ने ठाकुरगांव थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. इस शिकायत के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने मोती के परिचित छतीश्वर लोहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान छतीश्वर ने हत्या की बात स्वीकार की. इसके साथ ही हत्या में शामिल अपराधियों का भी नाम बता दिया.

जानकारी देते ग्रामीण एसपी

ठाकुरगांव थाने की पुलिस ने छतीश्वर के निशानदेशी पर जमीन के नीचे से शव निकाला. इसके साथ ही आरोपी बीरबल लोहरा, रवि लोहरा, बसंत लोहरा, मनक करमाली और शिवलाल लोहरा को गिरफ्तार किया. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया की 16 हजार रुपए को लेकर विवाद था. इस विवाद की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि मोती ने छत्तीश्वर से 16 हजार रुपए मजदूर सप्लाई करने के नाम पर लिया था. लेकिन मोती ने नहीं मजदूर मुहैया कराया और नहीं पैसा लौटाया. इसके बाद छतीश्वर ने मोती की हत्या की साजिश रची और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मोती की हत्या कर दी.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.