रांची: शहर के सदर थाना क्षेत्र के कोकर शांति नगर की रहने वाली महिला रोशन परवीन की संदेहास्पद परिस्थितियों में शव बरामद किया गया. परवीन का शव उसके ही घर के बाथरूम से बरामद किया गया है. उसके गले में चोट के निशान भी पाए गए हैं. सदर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
चतरा का रहने वाला है परिवार
बताया जा रहा कि रोशन परवीन घर में अपने पति के साथ रहती थी, मूल रूप से चतरा के सिमरिया की रहने वाली थी. उसका ससुराल बड़कागांव में है. घटना को लेकर पिता मो. इसफाक के बयान पर सदर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार बीते सोमवार की रात विवाहिता शौच के लिए बाथरूम गई थी. बाथरूम से नहीं निकली, तो पति बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा. वहां देखा कि उसकी पत्नी वहीं गिरी पड़ी थी. सिर में चोट लगी थी.
ये भी पढ़ें- कोरोना पर आस्था भारी: चेतावनी के बावजूद भी जुलूस में उमड़ा जनसैलाब, अखाड़ों में बाटे जा रहे मास्क
जिसे आनन-फानन में रिम्स लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मंगलवार को सदर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.