रांची: जिले के डोरंडा थाना क्षेत्र के बटम तालाब में पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी है. बताया जा रहा है कि यह रात की घटना है, आए दिन यहां लोगों का अड्डा बना रहता है. सुबह कुछ लोग जब तालाब में स्नान करने के लिए पहुंचे तो देखा कि पानी में अज्ञात युवक का शव है. इसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों और तालाब में काम करने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी पहुंचे. जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया.
पुलिस ने काफी देर तक आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कि लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई. जिसके बाद अज्ञात शव मानकर पुलिस के अंडर में रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![dead body of unknown man found in pond in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:54:06:1601803446_jh-ran-02-av-mouat-jjc10055_04102020135023_0410f_1601799623_690.jpg)
ये भी देखें- हाथरस कांड: प्रियंका बोलीं- हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, कोई हमें रोक नहीं सकता
अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, कहां का रहने वाला है ना ही पुलिस जांच पड़ताल में उसके पास से कोई पहचान बरामद हो पाई है. वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवक की मौत पानी में डूबने से हो सकती है. फिलहाल शिनाख्ती के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.