ETV Bharat / city

बिहार के पत्रकार की रांची जेएससीए स्टेडियम के पास मिली लाश, हत्या की आशंका - पत्रकार सुधांशु शेखर सिंह

रांची में बिहार के पत्रकार की लाश मिली है. पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार सुधांशु रांची कैसे पहुंचे.

dead body of a journalist found in ranchi
हत्या की आशंका
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 10:44 AM IST

रांचीः धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम के पास लाश मिली है. यह लाश पत्रकार सुधांशु शेखर सिंह की है. पत्रकार की हत्या की आशंका जताई जा रही है. बिहार के रहने वाले सुधांशु रांची कैसे पहुंचे. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः रांची डबल मर्डर: पूजा-विवेक के हत्यारोपी को अब तक नहीं खोज पाई पुलिस, अंधेरे में मार रही तीर

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को शुक्रवार के अहले सुबह किसी व्यक्ति ने फोन कर यह सूचना दी कि जेएससीए स्टेडियम के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से युवक की पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन उसे किसी ने नहीं पहचाना. हालांकि जांच के दौरान एक पहचान पत्र मिला, जिसके आधार पर सुधांशु के रूप में शव की पहचान की गई.

फोटो सामने आने के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि बरामद शव पत्रकार सुधांशु शेखर सिंह का है. धुर्वा थाना प्रभारी के अनुसार मौके से अभी तक पुलिस को सुधांशु का मोबाइल नहीं मिला है. केवल एक आधार कार्ड मिला है जिस पर सुधांशु कुमार बरबीघा शेखपुरा लिखा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है कि आखिर सुधांशु की मौत कैसे हुई है. क्या किसी ने उनकी हत्या की है या फिर कोई और मामला है.

परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है पुलिस

पूरे मामले को लेकर धुर्वा पुलिस, बिहार पुलिस के संपर्क में है ताकि सुधांशु के परिजनों तक मामले की जानकारी पहुंचाई जा सके. पुलिस का मानना है कि परिजनों से संपर्क होने के बाद आगे की जांच और कार्रवाई हो पाएगी.

रांचीः धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम के पास लाश मिली है. यह लाश पत्रकार सुधांशु शेखर सिंह की है. पत्रकार की हत्या की आशंका जताई जा रही है. बिहार के रहने वाले सुधांशु रांची कैसे पहुंचे. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः रांची डबल मर्डर: पूजा-विवेक के हत्यारोपी को अब तक नहीं खोज पाई पुलिस, अंधेरे में मार रही तीर

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को शुक्रवार के अहले सुबह किसी व्यक्ति ने फोन कर यह सूचना दी कि जेएससीए स्टेडियम के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से युवक की पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन उसे किसी ने नहीं पहचाना. हालांकि जांच के दौरान एक पहचान पत्र मिला, जिसके आधार पर सुधांशु के रूप में शव की पहचान की गई.

फोटो सामने आने के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि बरामद शव पत्रकार सुधांशु शेखर सिंह का है. धुर्वा थाना प्रभारी के अनुसार मौके से अभी तक पुलिस को सुधांशु का मोबाइल नहीं मिला है. केवल एक आधार कार्ड मिला है जिस पर सुधांशु कुमार बरबीघा शेखपुरा लिखा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है कि आखिर सुधांशु की मौत कैसे हुई है. क्या किसी ने उनकी हत्या की है या फिर कोई और मामला है.

परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है पुलिस

पूरे मामले को लेकर धुर्वा पुलिस, बिहार पुलिस के संपर्क में है ताकि सुधांशु के परिजनों तक मामले की जानकारी पहुंचाई जा सके. पुलिस का मानना है कि परिजनों से संपर्क होने के बाद आगे की जांच और कार्रवाई हो पाएगी.

Last Updated : Dec 3, 2021, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.