ETV Bharat / city

रांची में 8 स्थानों पर स्टैटिक सैंपल कलेक्शन सेंटर, डीडीसी ने कर्मियों को दिए विशेष दिशा-निर्देश - रांची में कोरोना जांच

रांची में शुक्रवार को स्टैटिक सैंपल कलेक्शन सेंटर के कर्मियों को डीडीसी ने कई आदेश दिए. डीडीसी ने बताया कि सैंपल कलेक्शन के दौरान सेंटर में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग करें. इसके साथ ही समय-समय पर सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल करें.

DDC gave special instructions to Corona test worker in ranchi
स्टैटिक सैंपल कलेक्शन सेंटर
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 8:09 PM IST

रांची: शहर में 8 स्थानों पर कोविड-19 जांच के लिए स्टैटिक सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं, जहां सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक लोग अपना सैंपल जमा कर सकते हैं. इन सभी आठ सेंटर्स में प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों और कर्मियों की शुक्रवार को ब्रीफिंग की गई. डीडीसी अनन्या मित्तल ने सभी को उनके कार्य और दायित्व की जानकारी देते हुए बताया गया कि किस तरह से सावधानी के साथ लोगों के सैंपल कलेक्ट करने हैं.

दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से करें पालन

ब्रीफिंग के दौरान डीडीसी ने बताया कि सैंपल कलेक्शन के दौरान सेंटर में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग करें. इसके साथ ही समय-समय पर सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल करें. उन्होंने बताया कि सैंपल देने आने वाले लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के इस्तेमाल के बारे में बताएं.

मोबाइल नंबर वेरीफाई करें

उन्होंने खास तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि सैंपल देने वाले लोगों का एड्रेस अच्छे से नोट करें. उनसे लैंडमार्क के बारे में पूछें और संबंधित थाने का जिक्र अवश्य करें. इसके साथ ही सैंपल देने वाले व्यक्ति द्वारा जो मोबाइल नंबर दिया जा रहा है. उसकी कॉल कर वेरिफिकेशन जरूर कर लें. उन्होंने बताया कि एसआरएफ आईडी जेनरेट करना बेहद महत्वपूर्ण है. इसलिए इसमें सावधानी बरतें.

ये भी पढे़ं: जमशेदपुर: 5 वर्षीय बच्ची की हत्या का खुलासा, सौतेला बाप ही निकला हत्यारा

उन्होंने एनएचपी पोर्टल पर हाई रिस्क और लो रिस्क पर्सन के डाटा को अपलोड करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उनके द्वारा सभी टीमों को सेंटर में रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट किस स्थिति में करना है. इसके बारे में भी विस्तार से बताया. सैंपल कलेक्शन के दौरान किसी तरह की समस्या आने पर सभी टीमों को संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों के फोन नंबर भी उपलब्ध कराएं, ताकि सैंपल कलेक्शन का कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे.

रांची: शहर में 8 स्थानों पर कोविड-19 जांच के लिए स्टैटिक सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं, जहां सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक लोग अपना सैंपल जमा कर सकते हैं. इन सभी आठ सेंटर्स में प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों और कर्मियों की शुक्रवार को ब्रीफिंग की गई. डीडीसी अनन्या मित्तल ने सभी को उनके कार्य और दायित्व की जानकारी देते हुए बताया गया कि किस तरह से सावधानी के साथ लोगों के सैंपल कलेक्ट करने हैं.

दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से करें पालन

ब्रीफिंग के दौरान डीडीसी ने बताया कि सैंपल कलेक्शन के दौरान सेंटर में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग करें. इसके साथ ही समय-समय पर सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल करें. उन्होंने बताया कि सैंपल देने आने वाले लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के इस्तेमाल के बारे में बताएं.

मोबाइल नंबर वेरीफाई करें

उन्होंने खास तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि सैंपल देने वाले लोगों का एड्रेस अच्छे से नोट करें. उनसे लैंडमार्क के बारे में पूछें और संबंधित थाने का जिक्र अवश्य करें. इसके साथ ही सैंपल देने वाले व्यक्ति द्वारा जो मोबाइल नंबर दिया जा रहा है. उसकी कॉल कर वेरिफिकेशन जरूर कर लें. उन्होंने बताया कि एसआरएफ आईडी जेनरेट करना बेहद महत्वपूर्ण है. इसलिए इसमें सावधानी बरतें.

ये भी पढे़ं: जमशेदपुर: 5 वर्षीय बच्ची की हत्या का खुलासा, सौतेला बाप ही निकला हत्यारा

उन्होंने एनएचपी पोर्टल पर हाई रिस्क और लो रिस्क पर्सन के डाटा को अपलोड करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उनके द्वारा सभी टीमों को सेंटर में रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट किस स्थिति में करना है. इसके बारे में भी विस्तार से बताया. सैंपल कलेक्शन के दौरान किसी तरह की समस्या आने पर सभी टीमों को संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों के फोन नंबर भी उपलब्ध कराएं, ताकि सैंपल कलेक्शन का कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.