रांची: कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामले को देखते हुए रांची के हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी इलाके में सीआरपीएफ की तैनाती की जा रही है. रांची में कुल 15 हॉटस्पॉट है और हिंदपीढ़ी को छोड़ अन्य 14 इलाकों को माइक्रो कंटेंमेंट जोन और बफर जोन बनाए गए हैं. रांची में अब तक 2,653 लोगों के टेस्ट किये गए हैं. तो वहीं 6,980 लोगों को पूरे जिले में होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. रांची डीसी और एसएसपी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी.
हिंदपीढ़ी से अबतक आज के एक केस को मिला कर 58 मामले और 5 लोग गुरुनानक कंट्रोल से मिले हैं. जिसे देखते हुए सरकार के निर्देश के बाद अब इलाके में सीआरपीएफ की तैनाती की जा रही. सीआरपीएफ की 2 कंपनियों को शिफ्ट वाइज हिंदपीढ़ी में तैनात किया जा रहा है, ताकि इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो.
रांची के एंट्री और एक्जिट पॉइंट पर निगाह
वहीं इसके साथ ही रांची जिले के एंट्री और एक्जिट पॉइंट पर भी विशेष निगाह रखी जा रही है. रांची उपायुक्त ने बताया कि जिले में 5 जगहों पर प्रशासनिक फोकस ज्यादा है, जिनमे से हिंदपीढ़ी, बेड़ो, इटकी के साथ कांटाटोली के अलावा एक विक्षिप्त का मामला भी शामिल है जिसके कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उपयुक्त ने साफ किया कि बेड़ों इलाके में भी जमात के लोगों की वजह से ही स्थितियां बिगड़ी हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के कारण कई फल मंडियों में लटका ताला, ग्राहकों पर पड़ रही है महंगाई की मार
एसएसपी ने बताया कि हिंदपीढ़ी के जिन इलाकों में लोग संक्रमित मिले हैं, वहां प्रशासन की पैनी निगाह है और उन इलाको में सीआरपीएफ को भी डेप्युट किया जा रहा है. वहीं फिलहाल 14 हाइवे पेट्रोल और पीसीआर हिनपीढ़ी में तैनात है. जबकि हिंदपीढ़ी से अलग जो इलाके हैं उन्हें माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाया गया है. वहीं 28 पॉइंट चिन्हित कर सीसीटीवी लगाया गया है.