रांची: जिले के डीसी छवि रंजन ने शनिवार को अवर निबंधक कार्यालय हिनू का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर समाहर्त्ता राजेश बरवार, अपर समाहर्त्ता भू हदबंदी आसिफ अकरम भी उपस्थित रहे. डीसी की ओर से रजिस्ट्री और सेल डीड की रैंडम जांच की गई
ये भी पढ़ें- झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ दो दिवसीय परिसंवाद, राज्यपाल ने किया उद्घाटन
डीसी ने की दस्तावेजों की जांच
इस निरीक्षण के दौरान डीसी छवि रंजन ने कार्यालय में रजिस्ट्री, सेल डीड, स्टैंप ड्यूटी फी, पावर ऑफ अटॉर्नी और विल दस्तावेजों की जांच की. उन्होंने अवर निबंधक कार्यालय हिनू में पदस्थापित लिपिकों के सर्विस बुक और ऑफिस में रिकॉर्ड के रखरखाव की भी जांच की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.उन्होंने बताया कि ये ग्रामीण सब रजिस्ट्री ऑफिस का शेड्यूल इंस्पेक्शन है. साथ ही कहा कि कार्यालय में नियम अनुसार सारी प्रक्रिया क्रियान्वित हो इसे लेकर निरीक्षण किया गया है.
ऑफिस के रखरखाव का भी निरीक्षण
डीसी की ओर से रजिस्ट्री और सेल डीड की रैंडम जांच की गई. ताकि पता चल सके कि वहां अंडरवैल्यू तो नहीं है. डीसी ने स्टांप ड्यूटी और फी के सही पेमेंट को लेकर की भी जांच की. पावर ऑफ अटॉर्नी विल दस्तावेजों का निरीक्षण करने के साथ-साथ डीसी ने ऑफिस के रखरखाव और सर्विस बुक की भी जांच की.