रांची: जिले के डीसी छवि रंजन ने शनिवार को अनगड़ा ब्लॉक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्थित सीएचसी केंद्र और नवनिर्मित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही जारी पोषण माह 2020 के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पौधारोपण भी किया.
ये भी पढ़ें-नहीं बनी डीआईजी और एसएसपी की सहायक पुलिसकर्मियों से बात, दो घंटे की माथापच्ची के बाद वार्ता विफल
सीएचसी अनगड़ा का औचक निरीक्षण
अनगड़ा ब्लॉक के दौरे के दौरान उपायुक्त ने अनगड़ा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरे सीएचसी परिसर का मुआयना किया. मुआयना के दौरान उन्होंने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी और बीडीओ से स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई की व्यवस्था समेत पेयजल की उपलब्धता संबंधी जानकारी ली. साथ ही अस्पताल परिसर में नियुक्त कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थिति पंजी की भी जांच की और उपस्थित कर्मियों का मिलान पंजी से करवाया.
लापरवाही पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उन्होंने अस्पताल में आने वाले लोगों की समुचित सुविधा उपलब्ध करवाने के सख्त निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचने वाले लोगों को 24x7 सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. इस संबंध में डॉक्टर, नर्स या अन्य किसी कर्मी की लापरवाही संबंधी कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए. अगर इस तरह की कोई शिकायत संज्ञान में आती है, तो संबंधित अधिकारियों और दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत को सौंपा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित डीएसडब्ल्यूओ रांची, सीडीपीओ और अन्य आंगनबाड़ी सेविकाओं को केंद्र के रख-रखाव संबंधी निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह केंद्र आपकी संपत्ति है. इसे सुरक्षित रखना सभी की जिम्मेवारी है. साथ ही केंद्रों पर साफ-सफाई बरतें ताकि आने वाले बच्चों में इससे साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ेगी. साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित करें कि केंद्र पर जितनी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, इसका समुचित लाभ सभी को मिले.
आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में किया पौधारोपण
वहीं, जारी पोषण माह 2020 के मौके पर डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पौधरोपण भी किया. पौधारोपण के बाद उन्होंने वहां उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण माह के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पौधारोपण करवाए, साथ ही केंद्र पर आने वाले बच्चों को भी पौधरोपण और इसके लाभ संबंधी जानकारी देने की बात कही.