रांचीः दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. साथ ही दुर्गा पूजा समितियों से भीड़ ना लगाने समेत कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी गाइडलाइन के पालन का निर्देश दिया गया है. वहीं, मंगलवार को जिले के डीसी छवि रंजन ने रांची वासियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-यहां 'हरियाली दशहरा' मनाने की है अनूठी परंपरा, 10 दिनों तक किया जाता है राम रूपी वृक्ष का अवतरण
उन्होंने रांची वासियों से अपील की है कि त्योहार का दौर शुरू हो चुका है. कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में ढील भी दी गई है, लेकिन कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए जरूरी है कि सभी लोग संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं उसका पूरी तरह से पालन करें.
उन्होंने कहा कि सभी याद रखें कि बिना वजह घर से बाहर ना निकले, साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाके और बाजार में जाते समय सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि लोग मास्क पहने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने कहा कि याद रखें कि 2 गज दूरी और मास्क है जरूरी. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ लड़ाई जरूर जीती जाएगी.