रांचीः गुरुवार को हटिया डैम से जलापूर्ति नहीं की गई हालांकि जिन इलाकों में जलापूर्ति नहीं की गई. उस इलाके के लोगों ने पहले से मिली जानकारी को ध्यान में रखते हुए पानी स्टॉक कर लिया था. इस वजह से लोगों को परेशानी नहीं हुई. वहीं अब सोमवार को भी हटिया डैम से जलापूर्ति नहीं की जाएगी.
दरअसल, हटिया डैम का जलस्तर नीचे जाने के बाद वाटर बोर्ड ने 14 अप्रैल को निर्णय लिया था कि सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को जल आपूर्ति नहीं की जाएगी और जरूरत पड़ने पर नगर-निगम की ओर से टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी. ऐसे में गुरुवार को हटिया डैम से पानी सप्लाई नहीं की गई. अब सोमवार को भी इसमें कटौती की जाएगी. हटिया डैम से पानी सप्लाई की कटौती की वजह से सप्लाई इलाके के डेढ़ लाख लोगों को सप्ताह में 5 दिन ही पानी मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें- BJP सांसदों को लेकर दिए बयान पर विधायक रणधीर सिंह का पलटवार, कहा बेवजह राजनीति कर रही कांग्रेस
इसके तहत एचईसी कंपनी, एचईसी आवासीय कॉलोनी, धुर्वा, हटिया, हटिया रेलवे स्टेशन, रांची एयरपोर्ट, दर्जी मोहल्ला, बंधु नगर, प्रकाश नगर, गांधी नगर, बिरसा चौक, हवाई नगर, शुक्ला कॉलोनी, लटमा, जगन्नाथपुर, मौसी बाड़ी और आसपास के क्षेत्र में वाटर सप्लाई नहीं की गई है.