रांचीः 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाता है. इस दिन निशक्त व्यक्तियों को बराबरी के मौके देने और उनके अधिकारों को साकार रूप प्रदान कराने के लिए उन्हें जागरूक किया जाता है. दिव्यांग व्यक्तियों के मानवाधिकारों स्थाई विकास और शांति के साथ सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि ऐसे लोगों को सहायता प्रदान कराया जाए.
इसे भी पढ़ें- दिव्यांगों के उत्थान के लिए जरूरी है निरंतर प्रयास: विश्व विकलांग दिवस
World Disabilities Day, 3 दिसंबर निशक्तों के लिए सबसे खास दिन होता है. इसी को लेकर सार्थक नामक संस्था की ओर से दिव्यांग जनों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें रैंप वॉक, सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिता करायी गई. सभी प्रतिभागियों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उन्होंने अपने टैलेंट का परिचय किया. किसी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा तो किसी ने जबरदस्त डांस कर कार्यक्रम में बैठे लोगों का मनोरंजन किया.
इसे भी पढ़ें- World Disabilities Day 2021: साहिबगंज में दिव्यांग बने प्रेरणास्रोत, आत्मनिर्भर होकर चला रहे हैं परिवार
झारखंड में दिव्यांगों के स्थिति की बात करें तो अभी भी झारखंड में दिव्यांग जनों को बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने जब जानने की कोशिश की तो हमने देखा कि पिछले 8 से 9 महीने से राज्य निशक्तता आयुक्त कार्यालय में आयुक्त की नियुक्ति नहीं हो पाई है. जिस वजह से दिव्यांग जनों से जुड़े कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं.