रांची: पुलिस की सतर्कता की वजह से जग्गनाथपुर इलाके में वारदात को अंजाम देने से पहले ही चार अपराधी हथियार के साथ धर दबोचे गए. गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात राजू रंजन सिंह और ओमप्रकाश लोहरा भी शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए हैं.
रेलवे ठेकेदार से मांग रहे थे जमानत के पैसे: रांची का शातिर अपराधी राजू रंजन हाल में ही जेल से छूटा था. जेल से छूटने के बाद राजू एक रेलवे कर्मचारी से लगातार रंगदारी की डिमांड कर रहा था. जांच के क्रम में पुलिस को यह बात मालूम हुई कि रेलवे कर्मचारी की शिकायत पर ही पिछले बार राजू को जेल भेजा गया था. जेल से बाहर आने के बाद राजू रेलवे कर्मचारी का दुश्मनी निकाल रहा था और उससे लगातार रंगदारी मांग रहा था. रेलवे कर्मचारी से राजू ने अपने जमानत में खर्च हुए पैसे भी मांगे थे.
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक रदद्, आपात स्थिति में ही मिल पाएगा अवकाश
राजू ने रेलवे कर्मचारी को फोन जरिए धमकी दी थी कि उसकी वजह से वह जेल गया था, जेल से निकलने के लिए उसे साढ़े तीन लाख रुपये खर्च करने पड़े. इसलिए वह पूरे पैसे उसे दे दे वरना वह उसे गोली मार देगा. मामले को लेकर रेलवे कर्मचारी ने जग्गनाथपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी.
अपराध की योजना बनाते धरे गए: जगन्नाथपुर थाना पुलिस राजू और उसके गुर्गो की तलाश कर ही रही थी, तभी यह जानकारी मिली कि कुछ अपराधी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बरझोपड़ी के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ खड़े हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसी सूचना पर जगतपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की और मौके से चार अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों में राजू रंजन सिंह, ओम प्रकाश लोहरा, मनीष राय और उपेंद्र माली शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं.
रंगदारी नहीं मिलता तो कर देते रेलवे कर्मचारी की हत्या: गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. राजू रंजन और ओमप्रकाश लोहरा के ऊपर रांची के जगनाथपुर और धुर्वा थाने में कई मामले दर्ज हैं. दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं. अगर चारों अपराधी पकड़े नहीं जाते तो वे रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर रेलवे कर्मचारी की हत्या की योजना बना चुके थे.