रांची: पुलिस मुख्यालय के पास महिला पुलिसकर्मी से बैग झपटमारी मामले में धुर्वा थाने की पुलिस ने एक अपराधी को दबोच लिया है. पकड़ा गया आरोपी अपर हटिया निवासी मो. मुमताज है.
दो अन्य आरोपियों की तलाश
जानकारी के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी निर्मला देवी से झपटा हुआ बैग में एक मोबाइल था, जिसे मुमताज ही अपने पास रखा था. मोबाइल को बंद नहीं किया था. इससे पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद से लोकेशन लेकर आरोपी को दबोच लिया है. उसकी निशानदेही पर उसके साथ झपटमारी की घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- होमगार्ड जवानों को महीनों से नहीं मिला वेतन, कहा- हो रही परेशानी
मुमताज ने ही झपटा था पर्स
मुमताज ने ही नुकीली पेचकस से महिला के कान के पास चुभाकर बैग झपट कर फरार हो गया था. बीते गुरुवार की सुबह करीब दस बजे स्पेशल ब्रांच में पोस्टेड महिला पुलिसकर्मी निर्मला देवी चांदनी चौक हटिया से पैदल पुलिस मुख्यालय जा रही थी. उसी दौरान दिनदहाड़े बीच सड़क पर बदमाशों ने नुकीली वस्तु से कान पर मारते हुए पर्स लूटकर तेजी से फरार हो गए थे. महिला पुलिसकर्मी के शोर मचाने के बावजूद कोई मदद के लिए नहीं आया था. महिला के पर्स में 900 रुपए एटीएम कार्ड और मोबाइल था.
ये भी पढ़ें- गोड्डा में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, एक ही परिवार की थी बच्चियां
मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार
हिंदपीढ़ी के ग्वालटोली में दूध खरीदने के विवाद में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में ग्वालटोली गद्दी एकेडमी के पास रहने वाला जमील अख्तर उर्फ विक्की उर्फ पार्षद गद्दी और नाला रोड निवासी मोहम्मद शमशाद शामिल है. दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार की रात गिरफ्तार आरोपियों के अलावा करीब 20 से 25 लोगों ने मिलकर दूध बेचने वाले के साथ मारपीट की थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञानरंजन सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.