ETV Bharat / city

उधरे रही कोरोना वोरोना...आईजा नइखे...गाय माता ऐने न आवे दिहन इ बलाए, दावों में कितनी सच्चाई, पढ़ें रिपोर्ट

author img

By

Published : May 22, 2021, 7:19 PM IST

Updated : May 23, 2021, 7:47 AM IST

झारखंड में कोरोना का खासा असर देखा जा रहा है. दूसरी लहर और भी घातक है. इससे हर वर्ग त्रस्त और परेशान हैं. लेकिन राजधानी का एक तबका ऐसा है जो कोरोना की दूसरी लहर से बेफिक्र और बेपरवाह बना हुआ है. सब कुछ जानिए ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से.

cow-foster-and-milk-businessmen-are-careless-about-corona-in-ranchi
गाय भैंस

रांचीः झारखंड में अभी सवा तीन लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित कर चुका है और इसकी जद में समाज का हर तबका आ चुका है. यह जानकर आपको हैरानी होगी कि आज की तारीख में भी समाज का एक वर्ग ऐसा है, जिसे विश्वास है कि उनलोगों को कोरोना नहीं हो सकता, ये वर्ग है पशुपालकों का. जिन्हें विश्वास है कि गाय-भैस के पास रहने उनकी सेवा करने से कोरोना का संक्रमण नहीं होता है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर ने बढ़ाई छोटे कारोबारियों की परेशानी, कर्ज लेकर घर चला रहे उद्यमी

क्या कहते हैं पशुपालक
क्या वास्तव में पशुपालकों को कोरोना का खतरा नहीं होता है, ऐसी सोच पशुपालकों में है. इसे परखने के लिए ईटीवी भारत की टीम धुर्वा के पशुपालकों के बीच गई. जहां अपने पशु धन के पास बिना किसी खौफ के, बिना मास्क के रह रहे पशुपालकों की पूरी फैमिली को कोई डर नहीं. वहां बैठी एक महिला भोजपुरी में कहती हैं कि 'उधरे रही कोरोना वोरोना... आईजा नइखे... गाय माता ऐने न आवे दिहन ई बलाए...'

पशु पालक रामप्रवेश यादव कहते हैं कि हमारे खटाल क्या आसपास के इलाके में भी कोई बीमार नहीं हुआ है. यह बीमारी कॉलोनी और बाहर में ही दिख रही है. एक और दलील रामप्रवेश देते हैं कि हैं कि लोग सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते हैं, पर यहां गौमूत्र सेनेटाइजर का काम करता है. हटिया के महेश राय ने कहा कि हमलोगों के पास कोई कोरोना नहीं होता है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना मरीजों को ठीक करना चुनौती, डॉक्टरों ने कहा- हमने साकार किया


यह सोच खतरनाक, विज्ञान इसे नहीं मानता- चिकित्सक
राज्य में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सचिदानंद सिंह ने कहा कि विज्ञान में ऐसी बातों की कोई मान्यता नहीं है. ऐसे लोगों के बीच जाकर जागरूकता लाने की जरूरत है, नहीं तो ये लापरवाही खतरनाक रूप ले सकता है. पशुओ के रखने के खटाल के आसपास कोरोना नहीं होने के विश्वास के सवाल पर डॉ. सचिदानंद ने कहा कि अगर ऐसा है तो यह रिसर्च का विषय है, पर कोरोना के बचाव के उपाय ही एक मात्र रास्ता है.

पशुपालको. में कोरोना नहीं होने की अवधारणा को तोड़ने के लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके पास जाएं और उन्हें बताएं कि गौपालन का कोरोना संक्रमण से कोई लेना देना नही है. इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना और टीका लगाना बेहद जरूरी है.

रांचीः झारखंड में अभी सवा तीन लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित कर चुका है और इसकी जद में समाज का हर तबका आ चुका है. यह जानकर आपको हैरानी होगी कि आज की तारीख में भी समाज का एक वर्ग ऐसा है, जिसे विश्वास है कि उनलोगों को कोरोना नहीं हो सकता, ये वर्ग है पशुपालकों का. जिन्हें विश्वास है कि गाय-भैस के पास रहने उनकी सेवा करने से कोरोना का संक्रमण नहीं होता है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर ने बढ़ाई छोटे कारोबारियों की परेशानी, कर्ज लेकर घर चला रहे उद्यमी

क्या कहते हैं पशुपालक
क्या वास्तव में पशुपालकों को कोरोना का खतरा नहीं होता है, ऐसी सोच पशुपालकों में है. इसे परखने के लिए ईटीवी भारत की टीम धुर्वा के पशुपालकों के बीच गई. जहां अपने पशु धन के पास बिना किसी खौफ के, बिना मास्क के रह रहे पशुपालकों की पूरी फैमिली को कोई डर नहीं. वहां बैठी एक महिला भोजपुरी में कहती हैं कि 'उधरे रही कोरोना वोरोना... आईजा नइखे... गाय माता ऐने न आवे दिहन ई बलाए...'

पशु पालक रामप्रवेश यादव कहते हैं कि हमारे खटाल क्या आसपास के इलाके में भी कोई बीमार नहीं हुआ है. यह बीमारी कॉलोनी और बाहर में ही दिख रही है. एक और दलील रामप्रवेश देते हैं कि हैं कि लोग सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते हैं, पर यहां गौमूत्र सेनेटाइजर का काम करता है. हटिया के महेश राय ने कहा कि हमलोगों के पास कोई कोरोना नहीं होता है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना मरीजों को ठीक करना चुनौती, डॉक्टरों ने कहा- हमने साकार किया


यह सोच खतरनाक, विज्ञान इसे नहीं मानता- चिकित्सक
राज्य में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सचिदानंद सिंह ने कहा कि विज्ञान में ऐसी बातों की कोई मान्यता नहीं है. ऐसे लोगों के बीच जाकर जागरूकता लाने की जरूरत है, नहीं तो ये लापरवाही खतरनाक रूप ले सकता है. पशुओ के रखने के खटाल के आसपास कोरोना नहीं होने के विश्वास के सवाल पर डॉ. सचिदानंद ने कहा कि अगर ऐसा है तो यह रिसर्च का विषय है, पर कोरोना के बचाव के उपाय ही एक मात्र रास्ता है.

पशुपालको. में कोरोना नहीं होने की अवधारणा को तोड़ने के लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके पास जाएं और उन्हें बताएं कि गौपालन का कोरोना संक्रमण से कोई लेना देना नही है. इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना और टीका लगाना बेहद जरूरी है.

Last Updated : May 23, 2021, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.