रांची : झारखंड में 21 और 22 सितंबर को राज्य के कुल 823 केंद्रों पर जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा होनी है. इस दौरान किसी भी हाल में प्रश्न पत्र लीक ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस के स्तर पर विशेष तैयारी की गई है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी जिलों के एसपी को आदेश जारी किए हैं. जिलास्तर पर प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी से मॉनिटरिंग का आदेश दिया गया है. जिन वाहनों से प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जाएगा, उसकी मॉनिटरिंग जीपीएस के जरिए की जाएगी.
दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परीक्षा के निष्पक्ष और सफल संचालन को लेकर एक बैठक की थी. इसी आलोक में पुलिस के स्तर पर विशेष तैयारी की गई है. इस बार जिला के बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है. आमतौर पर बाहर से आने वाले परीक्षार्थी लॉज, गेस्ट हाउस या होटल में रुकते हैं. इन जगहों पर भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्र में आने वाले सभी वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक गजट की भी जांच होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों की घड़ी और चश्मे की भी तलाशी होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने का भी आदेश दिया गया है.
साइबर सेल रखेगा सोशल मीडिया पर नजर
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आदेश दिया है कि जिलों के साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर नजर रखना है. परीक्षा से पहले या परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह फैलाने या गलत कार्य करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी तरह का जमावड़ा प्रतिबंधित रहेगा. इस आदेश का अनुपालन सभी जिलों के एसपी को सुनिश्चित करना है.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपील की है कि परीक्षा के दौरान कदाचार या अफवाह की कोई भी सूचना मिले तो फौरन पुलिस को अवगत कराएं. इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम या जिला स्तर पर जारी नंबर पर दी जा सकती है. यह भी निर्देश दिया गया है कि गलत सूचना फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. सभी लॉज, होटलों के बाहर द झारखंड कंपीटिटिव एग्जामिनेशन एक्ट 2023 के प्रावधानों को प्रसारित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: