ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना के कुल 14 मरीज, 1 की मौत, देश भर में अब तक 206 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक देशभर में कुल 6761 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 6039 लोगों का इलाज चल रहा है. 503 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 206 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे में 896 नए केस सामने आए हैं और 37 मौतें हुई हैं.

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देशभर में संक्रमितों की संख्या 5, 218 है. वहीं 169 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 477 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 8:45 PM IST

रांचीः झारखंड में राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 14 हो गई. अब तक बोकारो से कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, लेकिन गुरुवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया.

रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशिया से आयी एक युवती कोरोना से ग्रसित है, तो दूसरा हजारीबाग में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं तीसरा बोकारो में पॉजिटिव मिला. साथ ही चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज हिंदपीढ़ी में ही मिला है. बाकी मरीज जो मिले हैं वो हिंदपीढ़ी और बोकारो के ही हैं.

झारखंड का पहला कोरोना मरीज

झारखंड का पहला कोरोना मरीज रांची के हिंदपीढ़ी से मिला. दरअसल, मलेशिया से आई एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई. उसे रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

झारखंड का दूसरा कोरोना मरीज

दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की बात करें तो हजारीबाग में मिला है. वह शख्स शादी पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक शादी समारोह में शामिल होकर हजारीबाग लौटा था और जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी.

झारखंड का तीसरा कोरोना मरीज

राज्य में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज बोकारो का रहने वाला है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया था कि यह मरीज कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ बांग्लादेश से लौटा था. मरीज के परिवार के सभी लोगों को बोकारो में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

झारखंड का चौथा कोरोना मरीज

झारखंड में चौथा कोरोना पॉजिटिव पेशेंट रांची के हिंदपीढ़ी से ही मिला है. हिंदपीढ़ी में दूसरा कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. हिंदपीढ़ी को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.

बाकी मरीज, हिंदपीढ़ी, बोकारो से ही मिले हैं.

अब तक बोकारो से कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, लेकिन गुरुवार को एक और कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बोकारो में कुल 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या हो गई है. वहीं तबलीगी जमात से जुड़ी पहली संक्रमित मलेशियाई महिला का कोरोना रिपोर्ट दोबारा भी पॉजिटिव पायी गयी है.

रांचीः झारखंड में राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 14 हो गई. अब तक बोकारो से कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, लेकिन गुरुवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया.

रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशिया से आयी एक युवती कोरोना से ग्रसित है, तो दूसरा हजारीबाग में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं तीसरा बोकारो में पॉजिटिव मिला. साथ ही चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज हिंदपीढ़ी में ही मिला है. बाकी मरीज जो मिले हैं वो हिंदपीढ़ी और बोकारो के ही हैं.

झारखंड का पहला कोरोना मरीज

झारखंड का पहला कोरोना मरीज रांची के हिंदपीढ़ी से मिला. दरअसल, मलेशिया से आई एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई. उसे रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

झारखंड का दूसरा कोरोना मरीज

दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की बात करें तो हजारीबाग में मिला है. वह शख्स शादी पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक शादी समारोह में शामिल होकर हजारीबाग लौटा था और जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी.

झारखंड का तीसरा कोरोना मरीज

राज्य में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज बोकारो का रहने वाला है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया था कि यह मरीज कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ बांग्लादेश से लौटा था. मरीज के परिवार के सभी लोगों को बोकारो में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

झारखंड का चौथा कोरोना मरीज

झारखंड में चौथा कोरोना पॉजिटिव पेशेंट रांची के हिंदपीढ़ी से ही मिला है. हिंदपीढ़ी में दूसरा कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. हिंदपीढ़ी को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.

बाकी मरीज, हिंदपीढ़ी, बोकारो से ही मिले हैं.

अब तक बोकारो से कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, लेकिन गुरुवार को एक और कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बोकारो में कुल 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या हो गई है. वहीं तबलीगी जमात से जुड़ी पहली संक्रमित मलेशियाई महिला का कोरोना रिपोर्ट दोबारा भी पॉजिटिव पायी गयी है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.