रांचीः साल 2022 के पहले दिन ही झारखंड में कोरोना विस्फोट हो गया. राज्य के 24 में से 20 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल गया है. 1 जनवरी को झारखंड में कोरोना के 1007 नए संक्रमित मिले है. राज्य के 4 जिलों में शनिवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला.
झारखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद लगातार चौथे दिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. यह संख्या बढ़कर 1007 तक पहुंच गई है. राज्य में 31 दिसंबर को एक दिन में 21 जिलों में 753 नए केस मिले थे. जबकि 30 दिसंबर को 482 संक्रमित और 29 दिसंबर को 344 संक्रमितों की पहचान हुई थी.
1 जनवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज रांची में जहां 495 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं कोडरमा में 47, जमशेदपुर में 123, बोकारो 43, धनबाद में 113, पश्चिमी सिंहभूम में 53, हजारीबाग में 43, देवघर में 20, रामगढ़ में 14, गिरिडीह में 06, खूंटी में 23, जामताड़ा में 04, गुमला में 04, पलामू 05, दुमका में 03,चतरा में 03, लोहरदगा में 02, गढ़वा में 01, गोड्डा में 01, और लातेहार में 04 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इस जिले में नहीं मिले कोई नए संक्रमित
झारखंड में 4 जिले ऐसे हैं, जहां 1जनवरी को एक नया संक्रमित नही मिला है. वो 4 जिले हैं पाकुड़, साहिबगंज, सरायकेला और सिमडेगा.