रांचीः झारखंड में कोरोना एक बार फिर से अपना पैर पसारता जा रहा है. रांची और जमशेदपुर में ही नहीं बल्कि अब अन्य जिलों में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पूरे राज्य की बात करें तो लगभग 170 मरीज अभी भी विभिन्न जिलों में संक्रमित हैं. मंगलवार को झारखंड में कोरोना के 26 नए मरीज मिले. जबकि 15 मरीज ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः ओमीक्रोन वेरिएंट डेल्टा से तीन गुना अधिक संक्रामक, त्वरित कार्रवाई की जरूरत : केंद्र
स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार मंगलवार को झारखंड में कोरोना कुल 26 नए मरीज मिले हैं. जबकि 15 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. मंगलवार को कोडरमा जिले में कोरोना के 12 नए मरीज पाए गए हैं तो वहीं रांची में 9 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. पिछले कुछ दिनों की बात करें तो लगातार झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वर्तमान में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रांची जिले में है. जिसकी संख्या लगभग 80 के करीब है.
झारखंड में कोरोना की वजह से अब तक कुल 5142 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. आंकड़ों को देखें तो झारखंड में कोरोना से मृत्यु दर अभी भी राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. जो कि कहीं ना कहीं राज्य वासियों और राज्य की सरकार के लिए चिंता का विषय है.
वहीं ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए राज्य सरकार सजग है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों में नए वेरिएंट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं साथ ही लोगों को कोरोना के इन्फेक्शन से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.