रांचीः ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच शनिवार को झारखंड में फिर बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. शनिवार को झारखंड में कोरोना के 35 नए मरीज मिले. जबकि इस दौरान महज 12 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 92 से बढ़कर 115 हो गयी है.
ये भी पढ़ेंः FAKE लॉकडाउन! सीएम के टि्वटर अकाउंट के स्क्रीनशॉट को एडिट कर उड़ाई गई अफवाह
रांची में मिले सबसे ज्यादा मामले
4 दिसंबर को राज्य में हुए 36,707सैंपल की जांच में 35 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 12 केस रांची में मिले हैं. वहीं जमशेदपुर में 10 केस मिलने की पुष्टि हुई है. बोकारो और गुमला में 01-01 केस मिला है. वहीं धनबाद में 04, सिमडेगा में 02 और पश्चिमी सिंहभूम में 05 केस मिले हैं.
इन जिलों में कोरोना संक्रमित हुए ठीक
शनिवार को धनबाद में 03, जमशेदपुर में 03, लोहरदगा में 02 और रांची में 04 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में यह बताया गया है कि किस जिले में कितने एक्टिव केस अभी है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार बोकारो में 05, चतरा में 03, धनबाद में 12, जमशेदपुर में 35, गुमला में 03, लातेहार में 01, लोहरदगा 02, रांची में 43 केस, सिमडेगा में 02 और पश्चिमी सिंघभूम में 09 एक्टिव केस हैं. शनिवार को झारखंड में कोरोना जो 35 मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट अभी भी 0.0% है. वहीं 7डेज डबलिंग डे 17652 दिन का है. राज्य में कोरोना का मोर्टेलिटी रेट 1.47% है, जबकि रिकवरी रेट 98.5% है.
राज्य में 30% लोगों को अभी नहीं लगी है वैक्सीन
झारखंड में कोरोना के खिलाफ बेहतरीन हथियार के रूप में माने जा रहे वैक्सीन लेने की रफ्तार भी बहुत कम है. अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के आदेश पर वैक्सीनेशन में तेजी लाई जा रही है. झारखंड में 18 वर्ष से ऊपर वाले 02 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 की आबादी में से 01 करोड़ 68 लाख 17 हजार 855 (69.72%) ने पहला डोज लिया है. वहीं 82 लाख 55 हजार 423 (34.22%) लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है.