रांचीः राज्य में पिछले 24 घंटे में 31,610 सैंपल की जांच में कोरोना के 14 नए संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 11 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 125 हो गयी है.
ये भी पढ़ेंः पारा टीचर की नियमावली में फंसा पेंच! टेट पास शिक्षकों को ही मिलेगा वेतनमान
इन जिलों में मिले कोरोना के नए केस
18 अक्टूबर को हुए 31,610 सैंपल टेस्ट में बोकारो में 01, रांची में 11, पूर्वी सिंहभूम में 01 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 केस मिला है. इस दौरान बोकारो में 02, जमशेदपुर में 04, पश्चिमी सिंहभूम में 01और रांची में 04 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 03 लाख 48 हजार 444 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें 03 लाख 43 हजार 184 लोग ठीक हुए हैं. जबकि 5,135 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
18 अक्टूबर को 14 नए संक्रमित मिलने के साथ ही 7डेज डबलिंग डे अब 26833 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट भी 98.49 % है. राज्य में कोरोना से अब तक 5135 लोगों की मौत हुई है जो कुल संक्रमित मरीजों का 1.47% है.
पिछले 24 घंटे में राज्य के 961 वैक्सीनेशन सेशन साइट पर 84,997 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया. जिसमें 36,390 लोगों ने पहला और 48,607 लोगों ने दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 5929 लोग 18 प्लस के, 2389 लोग 45 प्लस के और 961 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह दूसरा डोज लेने वालों में 35,870 लोग 18 प्लस के, 8686 लोग 45 प्लस के और 3666 लोग 60 प्लस के रहे.