रांचीः झारखंड में बुधवार को हुए 41263 सैंपल की जांच में कोरोना संक्रमण के 07 नए केस मिले. वहीं इस दरम्यान 08 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. अभी तक राज्य में हुए 01 करोड़ 50 लाख 60 हजार 379 कोरोना सैंपल के टेस्ट में 03 लाख 48 हजार 287 लोग पॉजिटिव मिले है. जिसमें 5135 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 83 है. बुधवार को राज्य के 1,596 सेशन साइट पर 1,24,674 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया.
ये भी पढ़ेंः संवेदनशील आबादी में जारी है डेल्टा का ट्रांस्मिशन : विशेषज्ञ
राज्य में मिले 7 नए मरीज
बुधवार 06 अक्टूबर को सरकार द्वारा देर रात जारी आंकड़े के अनुसार धनबाद में 01, जमशेदपुर में 05 और रांची में 01 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि रांची में 03 और धनबाद में 02, पूर्वी सिंहभूम में 02, जामताड़ा में 01 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 83 हो गयी है. राज्य में अब तक 5,135 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
राज्य में बुधवार को 124674 लोगों ने ली वैक्सीन
बुधवार को राज्य के 1,596 टीकाकरण सेशन साइट पर कुल 1,24,674 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ली. जिसमें 72,249 लोगों ने पहला और 52,425 लोगों ने दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 54,296 लोग 18 प्लस के, 13,384 लोग 45 प्लस के, 4,561 लोग 60 प्लस के रहे. इसी तरह दूसरा डोज लेने वालों में 37,502 लोग 18 प्लस, 10,836 लोग 45 प्लस के और 3,655 लोग 60 प्लस के रहे.