रांचीः झारखंड में सोमवार को हुए 42,456 सैंपल की जांच में कोरोना संक्रमण के 08 नए केस मिले. वहीं इस दरम्यान 16 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. अभी तक राज्य में 5135 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है. अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 90 है. सोमवार को राज्य के 1,553 सेशन साइट पर 1,30,693 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया.
ये भी पढ़ेंः खटिया पर स्वास्थ्य व्यवस्था! 108 एंबुलेंस के इनकार के बाद गर्भवती को खाट से उठाकर लाए ग्रामीण
8 नए मरीज
सोमवार 04 अक्टूबर को सरकार द्वारा देर रात जारी आंकड़े के अनुसार देवघर में 01, जमशेदपुर में 03, रांची में 02 और रामगढ़ में 02 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि रांची में 10 और खूंटी में 01, पश्चिम सिंहभूम में 01, चतरा में 01, जमशेदपुर में 02, धनबाद में 01 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 90 हो गयी है. राज्य में अब तक 5,135 लोगों की मौत covid19 से हो चुकी है.
04 अक्टूबर को 08 नए केस मिलने के साथ साथ 16 संक्रमित के कोरोना मुक्त होने की वजह से राज्य में 7डेज डबलिंग 25600 दिन से बढ़कर 26820 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट अभी भी 98.49% है तो मोर्टेलिटी रेट 1.47% पर स्थिर है.