रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर 13 सितंबर का दिन राहत भरा रहा. राहत वाली बात यह रही कि कोरोना के 2nd वेव के बाद पहली बार राज्य के 24 में से 22 जिले में कोई नया संक्रमित नहीं मिला. पिछले 24 घंटे में सिर्फ रांची में 05 और जमशेदपुर में 01 केस मिले हैं. 13 सितंबर को राज्य में 16 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 117 रह गयी है. सोमवार को राज्य में 1856 वैक्सीनेशन साइट पर 1,79,564 लोगों ने टीका लिया.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Weather Updates: अलर्ट! 24 घंटे में कई जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका
इन जिलों में मिले नए मामले
राज्य के 24 में से जिन दो जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं वह है रांची (05) और पूर्वी सिंहभूम (01). बाकी सभी 22 जिले में कोई नया केस सोमवार को नहीं मिला. सोमवार को राज्य के जिन छह जिलों में कोरोना संक्रमित ठीक हुए उसमें रांची में 06, पूर्वी सिंहभूम में 05, पश्चिमी सिंहभूम में 02, धनबाद में 01, बोकारो में 01 और साहिबगंज में 01 कोरोना संक्रमित शामिल हैं.
राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.48%से बढ़कर 98.49% हो गया है. वहीं 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% और 7डेज डबलिंग डे 12889.64 दिन से बढ़कर 13840.93 का हो गया है. राज्य में कोरोना का मोर्टेलिटी रेट 1.48% है. जबकि अभी भी राज्य में 116 एक्टिव केस बचे हैं.
झारखंड में 13 सितंबर को कुल 1 लाख 79 हजार 564 लोगों ने वैक्सीन ली है. जिसमें 01 लाख 22 हजार 354 लोगों ने पहला डोज और 57 हजार 210 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. पहला डोज लेने वालों में 92,119 लोग 18 प्लस के, 22,703 लोग 45प्लस के और 7,507 लोग 60 प्लस के रहे. इसी तरह दूसरा डोज लेने वालों में 37,397 लोग 18 प्लस के, 13,891 लोग 45 प्लस के और 5,067 लोग 60 प्लस के रहे.