ETV Bharat / city

Jharkhanc Corona Update: झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा 1 करोड़ के पार

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 7:43 AM IST

Updated : Aug 6, 2021, 8:24 AM IST

झारखंड में कोरोना लगातार कमांड में आता जा रहा है. गुरुवार को 28 नए मरीज राज्य में मिले. वहीं राज्य में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच चुका है.

Jharkhanc Corona Update
झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा 1 करोड़ के पार

रांचीः 05 अगस्त को कोरोना के 54,894 लोगों के सैंपल की जांच में 28 नए संक्रमित मिलने के साथ ही अब तक 03 लाख 47 हजार 304 संक्रमित राज्य में मिल चुके हैं. वहीं 28 लोगों ने इस दौरान कोरोना पर जीत हासिल की है. कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 3 लाख 41 हजार 952 हो गई है. राज्य में कोरोना के अभी भी 223 एक्टिव केस हैं. जबकि 5,129 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हुई है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhanc Corona Update: झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा 1 करोड़ के पार

गुरुवार को मिले 28 नए केस

राज्य के 10 जिलों में कोई नया केस कोरोना का नहीं मिला है. 05 अगस्त को बोकारो, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, पाकुड़ और पलामू ऐसे 10 जिले रहे, जहां कोई नया केस नहीं मिला. वहीं सबसे ज्यादा 05 केस रांची में और 04 केस देवघर में मिले हैं. लोहरदगा में 03 जबकि धनबाद, गढ़वा, कोडरमा, लातेहार और साहिबगंज में 02-02 केस मिले हैं. चतरा, जमशेदपुर, रामगढ़, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में 01-01 केस मिले हैं.

Jharkhanc Corona Update
झारखंड में कोरोना संक्रमण
इन जिलों के सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए

05 अगस्त को जिन 28 लोगों ने कोरोना को मात दी उनमे सबसे ज्यादा 06 मरीज बोकारो में, 03 मरीज देवघर के और पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, रामगढ और रांची के 02-02 मरीज शामिल हैं. वहीं कोडरमा में 01 और पश्चिम सिंहभूम में 01 संक्रमित कोरोना मुक्त हुआ. राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट जहां 0.01% है, वहीं 7डेज डबलिंग डे 10088 दिन का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट जहां 98.45 % है तो मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.

Jharkhanc Corona Update
5 अगस्त के आंकड़े

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 करोड़ पार

झारखंड ने कोरोना के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. गुरुवार को झारखंड ने कोरोना टीकाकरण के एक करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में 05 अगस्त के दिन झारखंड को यह उपलब्धि हासिल हुई है. राज्य में सबसे ज्यादा टीकाकरण रांची में 10 लाख 02 हजार 897 हुआ है. जिसमें 07 लाख 58 हजार 954 लोगों को पहला डोज और 02 लाख 43 हजार 943 लोगों को दूसरा डोज लगा है.

Jharkhanc Corona Update
झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन
आइये देखें किस जिले में कितना हुआ वैक्सीनेशन
जिला पहला डोज दूसरा डोज कुल टीकाकरण
बोकारो 436318 129933 566251
चतरा 229503 38797268300
देवघर 35561569092 424707
धनबाद 557388 184117 741505
दुमका 326439 62270 388709
पूर्वी सिंहभूम 711678 249112 960790
गढ़वा 274923 55638 330561
गिरिडीह 518258 87720 605978
गोड्डा 352631 57863 410494
गुमला 25540551025 306430
हजारीबाग455976104684 560660
जामताड़ा21536343568 258931
खूंटी147260 39174 186434
कोडरमा24454442629 287173
लातेहार15947030336 189806
लोहरदगा130528 24666155194
पाकुड़ 215258 35240250498
पलामू478950 100121579071
रामगढ़248008 64290 312298
रांची 758954 2439431002897
साहिबगंज25238238546 280928
सरायकेला253473 59267312740
सिमडेगा 177821 27676 205497
प. सिंहभूम 343493 75944 419437
कुल पहला डोज8089638
कुल दूसरा डोज1915651


05 अगस्त को 58,792 लोगों को लगी वैक्सीन

05 अगस्त को राज्य में 851 सेंटर पर 58,792 लोगों को वैक्सीन लगी है. जिसमें 42595 लोगों को पहला डोज और 16197 लोगों को दूसरा डोज लगा है. पहला डोज लेने वालों में 33,882 लोग 18 प्लस के, 7137 लोग 45 प्लस के और 1,503 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वालों में 9,710 लोग 18 प्लस के, 4,383 लोग 45 प्लस के और 1,658 लोग 60 प्लस के रहे. अब तक राज्य में 80 लाख 91 हजार 468 लोगों ने पहला डोज और 19 लाख 16 हजार 301 लोगों को दूसरा डोज लग चुका है. इस तरह 01 करोड़ 07 हजार 769 लोगों ने राज्य में वैक्सीन ले ली है.

रांचीः 05 अगस्त को कोरोना के 54,894 लोगों के सैंपल की जांच में 28 नए संक्रमित मिलने के साथ ही अब तक 03 लाख 47 हजार 304 संक्रमित राज्य में मिल चुके हैं. वहीं 28 लोगों ने इस दौरान कोरोना पर जीत हासिल की है. कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 3 लाख 41 हजार 952 हो गई है. राज्य में कोरोना के अभी भी 223 एक्टिव केस हैं. जबकि 5,129 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हुई है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhanc Corona Update: झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा 1 करोड़ के पार

गुरुवार को मिले 28 नए केस

राज्य के 10 जिलों में कोई नया केस कोरोना का नहीं मिला है. 05 अगस्त को बोकारो, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, पाकुड़ और पलामू ऐसे 10 जिले रहे, जहां कोई नया केस नहीं मिला. वहीं सबसे ज्यादा 05 केस रांची में और 04 केस देवघर में मिले हैं. लोहरदगा में 03 जबकि धनबाद, गढ़वा, कोडरमा, लातेहार और साहिबगंज में 02-02 केस मिले हैं. चतरा, जमशेदपुर, रामगढ़, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में 01-01 केस मिले हैं.

Jharkhanc Corona Update
झारखंड में कोरोना संक्रमण
इन जिलों के सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए

05 अगस्त को जिन 28 लोगों ने कोरोना को मात दी उनमे सबसे ज्यादा 06 मरीज बोकारो में, 03 मरीज देवघर के और पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, रामगढ और रांची के 02-02 मरीज शामिल हैं. वहीं कोडरमा में 01 और पश्चिम सिंहभूम में 01 संक्रमित कोरोना मुक्त हुआ. राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट जहां 0.01% है, वहीं 7डेज डबलिंग डे 10088 दिन का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट जहां 98.45 % है तो मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.

Jharkhanc Corona Update
5 अगस्त के आंकड़े

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 करोड़ पार

झारखंड ने कोरोना के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. गुरुवार को झारखंड ने कोरोना टीकाकरण के एक करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में 05 अगस्त के दिन झारखंड को यह उपलब्धि हासिल हुई है. राज्य में सबसे ज्यादा टीकाकरण रांची में 10 लाख 02 हजार 897 हुआ है. जिसमें 07 लाख 58 हजार 954 लोगों को पहला डोज और 02 लाख 43 हजार 943 लोगों को दूसरा डोज लगा है.

Jharkhanc Corona Update
झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन
आइये देखें किस जिले में कितना हुआ वैक्सीनेशन
जिला पहला डोज दूसरा डोज कुल टीकाकरण
बोकारो 436318 129933 566251
चतरा 229503 38797268300
देवघर 35561569092 424707
धनबाद 557388 184117 741505
दुमका 326439 62270 388709
पूर्वी सिंहभूम 711678 249112 960790
गढ़वा 274923 55638 330561
गिरिडीह 518258 87720 605978
गोड्डा 352631 57863 410494
गुमला 25540551025 306430
हजारीबाग455976104684 560660
जामताड़ा21536343568 258931
खूंटी147260 39174 186434
कोडरमा24454442629 287173
लातेहार15947030336 189806
लोहरदगा130528 24666155194
पाकुड़ 215258 35240250498
पलामू478950 100121579071
रामगढ़248008 64290 312298
रांची 758954 2439431002897
साहिबगंज25238238546 280928
सरायकेला253473 59267312740
सिमडेगा 177821 27676 205497
प. सिंहभूम 343493 75944 419437
कुल पहला डोज8089638
कुल दूसरा डोज1915651


05 अगस्त को 58,792 लोगों को लगी वैक्सीन

05 अगस्त को राज्य में 851 सेंटर पर 58,792 लोगों को वैक्सीन लगी है. जिसमें 42595 लोगों को पहला डोज और 16197 लोगों को दूसरा डोज लगा है. पहला डोज लेने वालों में 33,882 लोग 18 प्लस के, 7137 लोग 45 प्लस के और 1,503 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वालों में 9,710 लोग 18 प्लस के, 4,383 लोग 45 प्लस के और 1,658 लोग 60 प्लस के रहे. अब तक राज्य में 80 लाख 91 हजार 468 लोगों ने पहला डोज और 19 लाख 16 हजार 301 लोगों को दूसरा डोज लग चुका है. इस तरह 01 करोड़ 07 हजार 769 लोगों ने राज्य में वैक्सीन ले ली है.

Last Updated : Aug 6, 2021, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.