रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार जारी है. राज्य में बुधवार 12 जनवरी को सभी जिले में नए केस मिले हैं. जिसकी कुल संख्या 4753 है. जबकि झारखंड में कोरोना से बुधवार को 2801 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब 30,986 हो गयी है. बुधवार को राज्य के सभी 24 जिलों में कोरोना के नए मामले मिले हैं. 12 जनवरी 2022 को जहां जहां नए केस मिले हैं, उसमें रांची सहित 09 जिले में 100 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ेंःभारत में पहली बार 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस
किस जिले में कितने नए केस मिलेः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रांची में जहां सबसे ज्यादा 1268 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं बोकारो में 191, चतरा में 106, देवघर में 229, धनबाद में 183, जमशेदपुर में 1280, गिरिडीह में 29, गोड्डा में 58, गुमला में 57, हजारीबाग में 321, जामताड़ा में 46, खूंटी में 32, कोडरमा में 09, लातेहार में 16, लोहरदगा में 60, पलामू में 163, पाकुड़ में 48, रामगढ़ में 84, सिमडेगा में 42, पश्चिमी सिंहभूम 190, दुमका में 171, गढ़वा में 59, साहिबगंज में 56 और सरायकेला में 55 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
कोरोना से 8 मौतः राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 30986 है. झारखंड में कोरोना से 12 जनवरी 2022 को कुल 8 मरीजों की जान चली गई. जिसमें बोकारो में 01, जमशेदपुर में 03, हजारीबाग में 01, रांची में 02 और सरायकेला में 01 मौत हुई है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5184 हो गयी है. झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस की वजह से राज्य का कोरोना इंडिकेटर्स लगातार खराब स्थिति में होते जा रहा है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.93% से बढ़कर 0.99% हो गया है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 74.5 दिन से घटकर 70.46 दिन का रह गया है. रिकवरी रेट भी 92.45% से घटकर 90.76% हो गया है. मोर्टेलिटी रेट 1.32% है. मोर्टेलिटी रेट छोड़ सभी इंडिकेटर्स पर झारखंड का औसत राष्ट्रीय औसत से खराब है.
झारखंड में 940 कोरोना संक्रमित अस्पताल में हैं भर्तीः झारखंड में 12 जनवरी तक 29042 एक्टिव कोरोना केस में से 1191 गंभीर लक्षण वाले संक्रमित हैं. जिनमे से 940 सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती हैं. राज्य में 14,863 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड में से सिर्फ 175 बेड पर कोरोना मरीज हैं. वहीं 3204 ICU बेड में से सिर्फ 73 पर कोरोना मरीज हैं. इसी तरह राज्य में 1456 वेंटिलेटर बेड में से महज 03 पर कोरोना संक्रमित हैं.
राज्य में 18+ एज ग्रुप के 80% लोगों ने ली वैक्सीनः झारखंड में 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 लोगों में से 01 करोड़ 93 लाख 98 हजार 878 (80 % ) ने वैक्सीन का पहला डोज और 01 करोड़ 20लाख 18 हजार 670 ( 50%) लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज 12 जनवरी तक ले लिया है. 12 जनवरी को कुल मिलाकर 1,59,815 लोगों ने वैक्सीन ली. जिसमें 37,938 लोग 15-18 उम्र समूह के किशोर थे. 18+ ग्रुप के 63102 लोगोंने पहला और 47823 लोगों ने दूसरा डोज वैक्सीन का लिया है. 12 जनवरी को 3211 HCW, 6389 FLW और 1352 वैसे लोगों ने वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया जिनकी उम्र 60वर्ष से अधिक और कोमोरबिडिटी श्रेणी के थे.