ETV Bharat / city

राहत वाली खबर: राज्य में एक्टिव केस की संख्या दो हजार से भी कम, 146 नए संक्रमित मिले, 03 की मौत - कोरोना अपडेट

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 146 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 443 लोगों ने कोरोना को मात दी है और 3 लोगों ने अपनी जान गंवायी है. हालांकि, पाकुड़ और दुमका में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है.

corona tracker of jharkhand
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 8:54 AM IST

रांचीः पिछले 24 घंटे में 42,323 सैंपल टेस्ट में 146 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 443 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राज्य में अब कोरोना के महज 1946 एक्टिव केस बचे हैं. इस दौरान बोकारो में 02 और रांची में 01 संक्रमित की मौत हो गई. अभी तक राज्य में 5,095 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. पाकुड़ और दुमका में कोई नया संक्रमित नहीं मिला, सिर्फ चार जिलों में 10 से ज्यादा नए केस मिले हैं. सबसे ज्यादा 19 केस धनबाद में, पूर्वी सिंहभूम में 14, रांची में 11 और गोड्डा में 11 केस मिले हैं.

corona tracker of jharkhand
17 जून के आंकड़े

रिकवरी रेट बढ़कर 97.95% हुई

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट महज 0.04% रह गया है. वहीं, डबलिंग डेज 1566.86 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट 97.95% है तो मोर्टेलिटी रेट 1.48% है. कोरोना कमांड में है पर फिर से राज्य में संक्रमण खतरनाक रुख अख्तियार न करे इसके लिए 5 सूत्र को तय किया है वह है- 'टेस्टिंग, ट्रैकिंग, आइसोलेशन, ट्रीमेंट और वैक्सीनेशन के तहत काम कर रही है.

corona tracker of jharkhand
कुल मामले

22 जून को 13 जिलों में RAT टेस्ट

22 जून को एक दिवसीय विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान राज्य के ऐसे 13 जिलों में चलेगा, जो या तो सीमावर्ती हो या जहां ज्यादा संक्रमण पॉजिटिविटी दर 04 % रहा हो. इस श्रेणी में बोकारो, देवघर, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, रामगढ़, रांची, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और लोहरदगा को चिन्हित किया गया है. यहां एक दिन में 1.20 लाख लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट जांच की जाएगी. इनमें सबसे ज्यादा रांची में 18 हजार और सबसे कम लोहरदगा में 4 हजार जांच का लक्ष्य तय किया गया है.

corona tracker of jharkhand
वैक्सीनेशन

लक्षण और यात्रा करने वालों की पहले होगी जांच

इस जांच अभियान को भी अलग-अलग श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है. इसमें ऐसे व्यक्ति जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण हैं या कोई कहीं से यात्रा कर के आए हैं वे शामिल होंगे. प्राथमिकता के आधार पर पहले उनकी जांच की जाएगी.

खेल निदेशक को दी गई प्रशिक्षण की जिम्मेदारी

झारखंड में संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर डॉक्टर और नर्स की टीम को राज्य स्तर पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसकी उचित देखभाल और बेहतर संचालन के लिए खेल निदेशक जीशान कमर को प्रशिक्षण का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

रांचीः पिछले 24 घंटे में 42,323 सैंपल टेस्ट में 146 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 443 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राज्य में अब कोरोना के महज 1946 एक्टिव केस बचे हैं. इस दौरान बोकारो में 02 और रांची में 01 संक्रमित की मौत हो गई. अभी तक राज्य में 5,095 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. पाकुड़ और दुमका में कोई नया संक्रमित नहीं मिला, सिर्फ चार जिलों में 10 से ज्यादा नए केस मिले हैं. सबसे ज्यादा 19 केस धनबाद में, पूर्वी सिंहभूम में 14, रांची में 11 और गोड्डा में 11 केस मिले हैं.

corona tracker of jharkhand
17 जून के आंकड़े

रिकवरी रेट बढ़कर 97.95% हुई

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट महज 0.04% रह गया है. वहीं, डबलिंग डेज 1566.86 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट 97.95% है तो मोर्टेलिटी रेट 1.48% है. कोरोना कमांड में है पर फिर से राज्य में संक्रमण खतरनाक रुख अख्तियार न करे इसके लिए 5 सूत्र को तय किया है वह है- 'टेस्टिंग, ट्रैकिंग, आइसोलेशन, ट्रीमेंट और वैक्सीनेशन के तहत काम कर रही है.

corona tracker of jharkhand
कुल मामले

22 जून को 13 जिलों में RAT टेस्ट

22 जून को एक दिवसीय विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान राज्य के ऐसे 13 जिलों में चलेगा, जो या तो सीमावर्ती हो या जहां ज्यादा संक्रमण पॉजिटिविटी दर 04 % रहा हो. इस श्रेणी में बोकारो, देवघर, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, रामगढ़, रांची, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और लोहरदगा को चिन्हित किया गया है. यहां एक दिन में 1.20 लाख लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट जांच की जाएगी. इनमें सबसे ज्यादा रांची में 18 हजार और सबसे कम लोहरदगा में 4 हजार जांच का लक्ष्य तय किया गया है.

corona tracker of jharkhand
वैक्सीनेशन

लक्षण और यात्रा करने वालों की पहले होगी जांच

इस जांच अभियान को भी अलग-अलग श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है. इसमें ऐसे व्यक्ति जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण हैं या कोई कहीं से यात्रा कर के आए हैं वे शामिल होंगे. प्राथमिकता के आधार पर पहले उनकी जांच की जाएगी.

खेल निदेशक को दी गई प्रशिक्षण की जिम्मेदारी

झारखंड में संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर डॉक्टर और नर्स की टीम को राज्य स्तर पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसकी उचित देखभाल और बेहतर संचालन के लिए खेल निदेशक जीशान कमर को प्रशिक्षण का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.