रांचीः जिले के बुंडू थाना क्षेत्र के भोड़गाडीह मेन पुलिस की सक्रियता से तीन युवकों की जान बच गई. दरअसल, कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों में इतना भय का माहौल है कि गांव के लोग किसी भी बाहरी को देखकर इतना घबरा रहे हैं कि मरने-मारने पर उतारू हो जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही हुआ बुंडू के भोड़गाडीह गांव में. देर रात करीब 8:00 बजे तीन युवक गांव के पास से ही गुजर रहे थे. तीनों अनजान युवकों को देखकर पूरे गांव में एक अफवाह फैल गई कि बाहरी लोग आए हैं और कोरोना वायरस फैला देंगे. अफवाह फैलते देर नहीं लगी और 100 से ज्यादा की संख्या में ग्रामीण जुट गए हैं और तीनों युवकों को घेर लिया.
ये भी पढ़ें-विदेशियों को लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, पुलिस ने दी अनोखी सजा
हालांकि, फौरन इसकी सूचना पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस बिना देरी किए गांव में पहुंची और तीनों युवकों को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान गांव के लोग तीनों युवकों को सजा देने पर आमादा थे. फिलहाल पुलिस तीनों युवकों को बुंडू थाना लेकर आई है. पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस के एक पदाधिकारी ने दी.
उन्होंने कहा कि तीनों युवक उस गांव की तरफ क्यों गए थे इसकी पड़ताल की जा रही है क्योंकि लॉकडाउन में किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. आपको बता दें कि बुंडू के ही एक दूसरे इलाके में कोरोना को लेकर उठे विवाद के कारण ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को इतना पीटा कि उसका पैर फ्रैक्चर हो गया.